Rupee Recovers Against Dollar: विदेशी निवेशकों की वापसी के बाद भारतीय करेंसी रुपया बेहद मजबूती के साथ उभरा है. घरेलू शेयर बाजार में निदेशी निवेशकों के भारी निवेश शुक्रवार को करेंसी मार्केट में रुपया एक डॉलर के मुकाबले 45 पैसे मजबूत होकर 79.24 रुपये पर बंद हुआ है. विदेशी निवेशक जो बीते कई महीनों से बिकवाली कर अपना पैसा वापस निकाल रहे थे उसपर अब ब्रेक लगता नजर आ रहा है.
दो दिनों में 67 पैसे की रुपये में मजबूती
इससे पहले रुपया एक डॉलर के मुकाबले आज 79.55 रुपये पर खुला और निवेशकों के निवेश के चलते 79.17 रुपये पर आ गया था.. हालांकि करेंसी मार्केट के बंद होने समय डॉलर के मुकाबले एक रुपया 79.24 के लेवल पर क्लोज हुआ है. केवल दो सेशन में रुपया में एक डॉलर के मुकाबले 67 पैसे की मजबूती आई है. गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बारतीय बाजारों में 1736.69 करोड़ रुपये के शेयर्स की खऱीदारी की थी. शुक्रवार को भी विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते शेयर बाजार में शानदार तेजी रही है. जिसके चलते सेंसेक्स 712 अंक चढ़कर 57,570 और निफ्टी 228 अंक की तेजी के साथ 17,159 पर क्लोज हुआ है.
रुपये में मजबूती के फायदे
डॉलर की कमजोरी और रुपये की मजबूती भारत के लिए शुभ संकेत है. भारत के लिए कच्चे तेल समेत कई कमोडिटी का आयात करना सस्ता होगा. जिससे महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी. खाने का तेल भी बड़ी मात्रा में भारत अपने खपत को पूरा करने के लिए आयात करता है. इससे खाने का तेल सस्ता हो सकता है. जिन अभिभावकों के बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए बच्चो को डॉलर खरीदकर भेजना सस्ता होगा.
ये भी पढ़ें
CBI Investigation: 30,912 करोड़ रुपये का हुआ भ्रष्टाचार, अबतक CBI को जांच की मंजूरी नहीं!