(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Paytm Share Price: FPI, Mutual Funds ने बढ़ाया पेटीएम में निवेश, ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक शेयर दे सकता है 90% का रिटर्न
Paytm Share News Update: पेटीएम के शेयर में निवेश करने वाले विदेशी पोर्टफोलियो इवेंस्टर्स की संख्या जनवरी से मार्च के बीच रहे 54 से बढ़कर अप्रैल - जून में 83 के लेवल पर जा पहुंची है.
Paytm Share Price: पेटीएम का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 65 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है जिससे आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है. लेकिन पेटीएम के निवेशकों के लिए राहत की खबर है. अप्रैल से जून तिमाही के बीच में संस्थागत निवेशकों से लेकर म्यूचुअल फंड कंपनियों ने पेटीएम में निवेश बढ़ाया है. जिसका नतीजा है कि 511 के निचले स्तरों को छूने के बाद पेटीएम के शेयर में निचले स्तरों से 44 फीसदी का उछाल आ चुका है और बुधवार के ट्रेडिंग सत्र के बंद होने पर पेटीएम का शेयर 736 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है.
पेटीएम में बढ़ा रहे FPI अपना निवेश
आंकड़ों के मुताबिक पेटीएम के शेयर में निवेश करने वाले विदेशी पोर्टफोलियो इवेंस्टर्स की संख्या जनवरी से मार्च के बीच रहे 54 से बढ़कर अप्रैल - जून में 83 के लेवल पर जा पहुंची है. विदेशी पोर्टफोलियो इवेंस्टर्स की पेटीएम में अब 5.45 फीसदी हिस्सेदारी है जो पहला 4.42 फीसदी हुआ करती थी. पेटीएम के शेयर में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड्स की संख्या में 3 से 19 हो चुकी है.
आईपीओ प्राइस से 65 फीसदी नीचे
पेटीएम के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों की परेशानी ये है कि शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अभी भी 65 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. पेटीएम ने 2150 रुपये प्रति शेयर के रेट पर आईपीओ जारी किया था. लेकिन फिलहाल शेयर 736 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि निवेशकों को 1416 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हो रहा है.
पेटीएम का शेयर दे सकता है 90 फीसदी रिटर्न
निवेशकों के लिए राहत की बात ये है कि ब्रोकरेज हाउसेज अब पेटीएम के शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. Dolat Capital ने 1400 रुपये के लक्ष्य के साथ पेटीएम के शेयर खरीदने की सलाह दी है. यानि पेटीएम के शेयर मौजूदा लेवल से 93 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
ये भी पढ़ें
ITR Filing: इनकम टैक्स विभाग के SMS की भाषा से इन दिनों टैक्सपेयर्स हैं बहुत आहत!
Inflation Impact: महंगाई का असर, मंत्रालयों और विभागों के अतिरिक्त बजट पर चल सकती है कैंची!