FPI Investment: विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार पर जताया भरोसा, दिसंबर में अब तक ₹10,555 करोड़ का निवेश
FPIs Invest: विदेशी निवेशकों को इन्वेस्ट के लिए भारतीय शेयर बाजार काफी लुभा रहे है. जिसके बाद अब तक दिसंबर माह में 10,555 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.
FPI Investment December 2022 India Stock Market : एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investor) का रुझान भारतीय इक्विटी बाजार (Equity Markets) की तरफ दिख रहा है. एफपीआई (FPI) ने दिसंबर में अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 10,555 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वही नवंबर में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 36,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया था. मालूम हो कि अमेरिका में महंगाई में नरमी और तेल के दामों में काफी स्थिरता देखी जा रही है.
इंडेक्स में डॉलर हुआ कमजोर
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने भारत में 1 से 16 दिसंबर 2022 के बीच 10,555 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. इसके पीछे वजह डॉलर इंडेक्स का कमजोर पड़ना और काफी हद तक पॉजिटिव व्यापक आर्थिक रूझान हैं.
पिछले महीने केसा रहा निवेश
वही नवंबर माह में विदेशी निवेशकों ने 36,239 करोड़ रुपये की लिवाली की थी. अक्टूबर माह में शेयरों से 8 करोड़ रुपये निकाले थे. सितंबर में भी उन्होंने 7,624 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
अब तक इतना पैसा निकाला
विदेशी निवेशकों द्वारा फाइनेंशियल में जमकर दांव लगाया जा रहा है. निवेशक ज्यादतर कैपिटल गुड्स और टेलीकॉम सेक्टर में पैसा लगा रहे हैं. वही दूसरी ओर 2022 में अब तक विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय बाजारों से 1.22 लाख करोड़ रुपये निकाला जा चुका हैं.
निगेटिव रहा FPI फ्लोज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए लंबे समय तक ब्याज दरों को ऊंचा रखने पर जोर दिया है. भारत को छोड़कर फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाईलैंड और इंडोनेशिया समते सभी उभरते बाजारों में दिसंबर में अब तक एफपीआई प्रवाह नकारात्मक रहा है. विदेशी पूंजी का फ्लोज ग्लोबल घटनाक्रमों पर निर्भर करेगा. डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बांड का प्रतिफल अमेरिका में महंगाई के स्तर पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें- PMFBY Scheme: फसल बीमा योजना के क्लेम में आई 48 फीसदी की गिरावट, जानिए क्या है कारण