Indian Equity Market: मई में विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय स्टॉक मार्केट (Indian Stock Market) में ​रिकॉर्ड खरीदारी की गई है. सिर्फ 4 सेशन के दौरान ही स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों द्वारा खूब पैसे जोड़े गए हैं. हालांकि घरेलू निवेशक अभी तक के सबसे ज्यादा सेलर के रूप में सामने आए हैं. 5 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी निवेशकों ने जोरदार खरीदारी की है. एफपीआई ने 10,850 करोड़ रुपये का निवेश किया है और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5,528 करोड़ रुपये खरीदे हैं. 


वहीं घरेलू निवेशक सबसे ज्यादा सेल करने वाले बने हैं. पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50  (Nifty 50) ने 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, क्योंकि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में व्यापक-आधारित लाभ में भारी बिकवाली हुई. NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने भारतीय स्टॉक मार्केट में 10,850 करोड़ का निवेश किया है. 


घरेलू निवेशकों ने निकाल लिए इतने करोड़ 


वहीं अप्रैल माह के दौरान 11,631 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए थे. एफआईआई ने इंडियन इक्विटी मार्केट में 5,527.26 करोड़ रुपये जोड़े थे और वहीं डीआईआई ने शेयर मार्केट से 2,735.25 करोड़ रुपये निकाले हैं. बता दें कि मई के पहले सप्ताह में सिर्फ 4 दिन ही ट्रेडिंग हुई थी. ऐसे में सेंसेक्स में 443 अंक या 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और निफ्टी 50 में 171 अंक या 0.96 फीसदी का उछाल आया था. 


स्टॉक मार्केट का हाल 


शुक्रवार स्टॉक मार्के में भारी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 694.96 अंक या 1.13 फीसदी गिरकर 61,054.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 186.80 अंक या 1.02 फीसदी गिरकर 18,069 पर बंद हुआ. इक्विटी मार्केट में बड़ी गिरावट का कारण कई कंपनियों के चौथे तिमाही के दौरान जारी रिजल्ट रहा है. 


एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार को लगभग 6 फीसदी की गिरावट के साथ भारी नुकसान दर्ज किया. हालांकि, कुल मिलाकर, एचडीएफसी बैंक में साप्ताहिक गिरावट लगभग 3 फीसदी है और एचडीएफसी की 2 फीसदी से ज्यादा है. 


ये भी पढ़ें 


Petrol Diesel Price: कहीं बढ़े तो कहीं घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए देश के प्रमुख शहरों के फ्यूल रेट्स