SBI Mutual Funds: फ्रैंकलिन टेंपलटन (Franklin Templeton) की छह बंद योजनाओं के यूनिटधारकों को एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट (SBI MF) सोमवार से सातवीं किस्त के रूप में 1,115 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि का वितरण करेगी. फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस भुगतान के बाद कुल वितरण 25,114 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा, जो 23 अप्रैल, 2020 को कंपनी की छह योजनाओं के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (AUM) का 99.6 फीसदी बैठेगा.’’ उसी दिन कंपनी ने इन योजनाओं को बंद करने की घोषणा की थी.


पहली किस्त में दिए 9,122 करोड़
फरवरी में यूनिटधारकों को पहली किस्त के रूप में 9,122 करोड़ रुपये दिए गए थे. अप्रैल में निवेशकों को 2,962 करोड़ रुपये, मई में 2,489 करोड़ रुपये, जून में 3,205 करोड़ रुपये, जुलाई में 3,303 करोड़ रुपये और सितंबर में 2,918 करोड़ रुपये का वितरण किया गया.


सोमवार को आएगी किस्त
प्रवक्ता ने कहा, एसबीआई एमएफ सभी छह बंद योजनाओं के यूनिटधारकों को सोमवार से 1,115.5 करोड़ रुपये की अगली किस्त का वितरण करेगी.’’


इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होगा पेमेंट
आपको बता दें यूनिटधारकों को इस भुगतान का पेमेंट एनएवी पर उनकी यूनिट के अनुपात में ही किया जाएगा. इसके अलावा सभी लोगों को पेमेंट इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया जाएगा. हाई कोर्ट ने एसबीआई एमएफ को इसकी जिम्मेदारी दी है. 


2 सालों तक लगाई रोक
SEBI ने फ्रैंकलिन टेंपलटन एसेट मैनेजमेंट पर आने वाले 2 सालों तक नई डेट स्कीम लाने पर रोक लगा दी है यानी कंपनी कोई भी नया प्लान मार्केट में नहीं ला सकती है. कंपनी की ओर से 23 अप्रैल 2020 को करीब 26,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों वाली 6 डेट स्कीम्स को बंद कर दिया था. फ्रैंकलिन टेंपलटन ने पैसों की कमी को इसकी वजह बताई थी. वहीं, सेबी का मानना है कि कंपनी की ओर से डेट स्कीम में ये गंभीर चूक हुई है जोकि नियमों के खिलाफ है. इसलिए कंपनी को साल 2020 के दौरान ली गई एडवाइजरी फीस को 12 फीसदी ब्याज के साथ वापस करने के निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें: 
Indina Railways ने किया बड़ा बदलाव, इन 31 ट्रेनों का बदल गया नंबर, टिकट कराने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल भरवाने से पहले चेक कर लें 1 लीटर तेल का भाव, जारी हो गए लेटेस्ट रेट्स