Fraud Alert: पोस्ट ऑफिस ने ग्राहकों को किया अलर्ट! सर्वे और क्विज के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से सतर्क रहने की दी सलाह
Cyber Fraud: पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों को आगाह करते हुए बताया है कि सरकार द्वारा इस तरह कोई सर्वे लॉन्च नहीं किया गया है. ऐसे में इस तरह के भ्रामक पोस्ट के झांसे में आने से ग्राहक बचें.
Indian Post Alert: पिछले कुछ समय में देश में डिजिटलाइजेशन गति में बहुत तेजी आई है. लगभग हर सेक्टर को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जा रहा है. सरकार भी जिज्टलाइजेशन पर बहुत ज्यादा जोर दे रही है. आजकल लोग पैसे ट्रांसफर करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट आदि माध्यम का इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ फ्रॉड की घटनाओं में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
साइबर अपराधी आजकल लोगों को अलग-अलग तरह के ऑफर्स और सब्सिडी का झांसा देकर साइबर अपराधी उनके अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा ले रहे हैं. ऐसे में भारतीय पोस्ट ने अपने ग्राहकों को इन जालसाजों से सतर्क रहने की सलाह दी है. पोस्ट ऑफिस ने बताया है कि यह अपराधी अलग-अलग तरह के सर्वे और क्विज का सहारा लेकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनके अकाउंट को खाली कर देते हैं.
फेक लिंक्स से रहे सावधान
इंडिया पोस्ट ने बयाया है कि आजकल इंटरनेट पर कई तरह फेक वेबसाइट्स और Urls हैं जिसपर सोच समझकर ही क्लिक करना चाहिए. यह वेबसाइट्स पर अलग-अलग सर्वे के नाम पर लोगों को चूना लगाने काम करती है. पिछले कुछ समय में लोगों को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, ईमेल और SMS के जरिए फ्रॉड करने वाले लोगों को कई तरह के सर्वे और क्विज का झांसा देते हैं. इसके बाद वह सरकारी सब्सिडी देने का वादा करते हैं और कुछ लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं.
.@IndiaPostOffice warns public against fraudulent URLs/Websites claiming to provide subsidies/prizes through certain surveys, quizzes
— PIB_INDIA Ministry of Communications (@pib_comm) April 23, 2022
Details: https://t.co/TrGq8FE63b pic.twitter.com/v9U7CmZPeP
पर्सनल डिटेल शेयर करने की गलती न करें
पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों को आगाह करते हुए बताया है कि सरकार द्वारा इस तरह कोई सर्वे लॉन्च नहीं किया गया है. ऐसे में इस तरह के भ्रामक पोस्ट के झांसे में आने से ग्राहक बचें. आप किसी को भी अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड डिटेल्स भूलकर भी न शेयर करें. इसके साथ ही अपने नेट बैंकिंग का पासवर्ड, कार्ड का CVV नंबर और पिन भी न शेयर करें. इस तरह के मैसेज से सतर्क रहे और दूसरों को भी इसकी जानकारी दें.
ये भी पढ़ें-
Currency Exchange: कटे-फटे नोटों को बदलने में अब नहीं होगी परेशानी, करना होगा यह छोटा सा काम!
Tata Motors Hike Prices: लोगों को लगेगा महंगाई का एक और झटका! टाटा मोटर्स ने बढ़ाए गाड़ियों के दाम