Fraud Calls through Customer Care Number: भारत में जैसे-जैसे डिजिटलाइजेशन (Digitalization) बढ़ा है वैसे-वैसे ठगी के मामलों में भी काफी तेजी देखी गई है. फ्रॉड करने वालों ने इसके लिए नये-नये रास्ते खोजने (New Ways of Internet Fraud) शुरू कर दिए हैं. कई बार आपने खुद भी इसका सामना किया होगा. कई बार जालसाज बैंक के अधिकारी बनकर आपको कॉल (Fake Calls from Bank) करते हैं. इसके बाद आपसे आपके कार्ड की जानकारी लेकर आपके पैसे उड़ा लेते हैं. लेकिन, जालसाजी का केवल एक ही तरीका नहीं है. ऐसे कई तरह के तिकड़म यह जालसाज लोग करते रहते हैं. यह कस्टमर केयर के नंबरों (Fraud Calls through Customer Care Number) का इस्तेमाल कर कई बार लोगों को चूना लगाते हैं.


कस्टमर केयर नंबर से हो रहे ठगी का शिकार
कस्टमर केयर के द्वारा बढ़ते जालसाजी के मामलों को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)  ने अपने ग्राहकों को इस बारे में आगाह किया है. एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को मेल और मैसेज के द्वारा बताया है कि एसबीआई कार्ड (SBI Card) पर दिए गए दो हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 18601801290 या 18001801290 से अब एसबीआई कॉल नहीं करेगा. इस कारण यह है कि फ्रॉड लोग इससे मिलते-जुलते नंबरों का इस्तेमाल करके लाखों की ठगी कर चुके हैं. ऐसे की मामले पिछले कुछ दिनों में रोशनी में आए हैं.


Aadhaar Card: अपने मोबाइल फोन की मदद से एक्टिवेट करें mAadhaar ऐप, ये है पूरा प्रोसेस


गूगल सर्च करके कस्टमर केयर नंबर कभी ना निकाले
कई लोगों की यह आदत होती हैं कि वह गूगल (Don't Take Customer Care Number from Google) पर जाकर किसी भी परेशानी की स्थिति में कस्टमर केयर नंबर निकाल लेते हैं. यह कई बार बहुत बड़े नुकसान का कारण बन सकता है. कई बार गूगल में (Google) दिखने वाले नंबर फ्रॉड लोगों के होते हैं. वह आपसे अपने अकाउंट (Personal Information) की जानकारी लेकर आपको कंगाल बना सकते हैं. इसके साथ ही किसी को फोन पर अपनी किसी तरह की जानकारी ना दें. जालसाजों द्वारा दिए गए लोभ के चक्कर में कभी ना पड़े. 


LIC Nominee: अपनी एलआईसी पॉलिसी में नॉमिनी को चाहते हैं बदलना? इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो