Tips to Prevent Fraud: पिछले कुल सालों में देश में बड़ी तेजी से डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बढ़ा है. बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ साइबर फ्रॉड के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. हर बार साइबर क्रिमिनल नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगाने की कोशिश करते हैं. कोरोना काल शुरू होने के बाद से साइबर फ्रॉड के मामलों में भी तेजी देखने को मिला है. ऐसे में भारत के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने लोगों को ओटीपी फ्रॉड (OTP Fraud) को लेकर चेताया है.  


साइबर दोस्त (Cyber Dost) ने लोगों को आगाह करते हुए बताया कि अब कॉल द्वारा लोग फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. बता दें कि साइबर दोस्त गृह मंत्रालय का एक ट्विटर हैंडल है. यह लोगों को साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) के बारे में जानकारी देते रहते हैं. साइबर दोस्त (Cyber Dost) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि कभी भी फोन पर किसी अनजान से बात करते हुए कोई और कॉल को मर्ज (Don't Merge Call) ना करें.


कॉल मर्ज होते ही जालसाज ओटीपी जानकर आपका अकाउंट हैक कर सकते हैं. जागरूक रहें, सतर्क रहें. फ्रॉड का शिकार होने पर अपनी शिकायत cybercrime.gov.in पर दर्ज कर सकते हैं. ऐसे में सरकार ने लोगों को कुछ टिप्स बताएं है जिसे फॉलो करके आप ऑनलाइन फ्रॉड के सिकार होने से बच सकते हैं.






ये भी पढ़ें: Home Loan Tips: रिटायरमेंट के बाद चाहिए होम लोन तो इन बातों का रखें ख्याल, आसानी से मिलेगा कर्ज


ओटीपी शेयर करने से बचें
आजकल ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में डिजिटल पेमेंट करने से पहले आपके मोबाइल नंबर (Mobile Number) पर ओटीपी (OTP) आता है. इसके बाद ही आपका पेमेंट पूरा होता है. ऐसे में किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करते वक्त आप अपना ओटीपी शेयर बिल्कुल ना करें. इस कारण आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा आप फ्री वाईफाई (Free Wifi) जैसे नेटवर्क पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) ना करें. ऐसे में आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Credit Card Offers: इस कंपनी के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर हमेशा मिलेगा 5% का कैशबैक, मिलेंगे कई फायदे