भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. लोगों की डेबिट कार्ड (Debit Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking), यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) आदि पर निर्भरता बहुत ज्यादा बढ़ी है. ऐसे में साइबर अपराधी भी अपने फ्रॉड करने के तरीके के बहुत ज्यादा बदलाव लेकर आ रहे हैं. आजकल मोबाइल में लोग तरह-तरह के काम के लिए अलग-अलग बहुत से ऐप डाउनलोड (Fraud App Download) कर लेते हैं. वह इस बारे में भी नहीं सोचते हैं कि इन ऐप्स की उन्हें कोई जरूरत है या नहीं.
बिना सोचें समझें ऐप्स डाउनलोड करने की यह आदत आपको बहुत भारी पड़ सकती है. यह ऐप आपके मोबाइल के जरिए आपके नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट आदि मोड्स में घुस जाते हैं. इसके बाद वह आपके बैंक डिटेल्स (Bank Details)की जानकारी प्राप्त करके आपको लाखों करोड़ों का चूना लगा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के ऐप्स से खुद को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते है किस तरह अपने बैंक अकाउंट को इस तरह के मोबाइल वायरस और साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) से सुरक्षित रख सकते हैं-
इस तरह फर्जी ऐप का लगाएं पता
-आप फर्जी ऐप का पता लगाने के लिए सबसे पहले उसकी स्पेलिंग चेक करें. अगर आपको ऐप में किसी तरह की स्पेलिंग की गड़बड़ी दिखाई देती है तो उस ऐप को तुरंत uninstall कर दें. वरना बाद में आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.
-अगर आप किसी भी ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं तो उसकी रेटिंग (App Rating on Google Play Store) को भी जरूर देख लें. अगर आपको प्ले स्टोर पर लोगों के अनुभव में किसी फ्रॉड के बारे में पता चलता है तो इस तरह के ऐप को डाउनलोड न करें.
-ऐप डाउनलोड करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप ऐप को केवल प्ले स्टोर (Play Store) से डाउनलोड करें. ऐप डाउनलोड करने के लिए किसी तरह के लिंक पर क्लिक कर कभी ऐप डाउनलोड न करें.
-अगर किसी ऐप को डाउनलोड करने के बाद किसी तरह के बैंक डिटेल्स, एटीएम कार्ड की जानकारी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ओटीपी कुछ भी कोई कॉल या मैसेज के द्वारा मांगे तो इसे कभी शेयर न करें. इससे आपको लाखों की चपत लग सकती है. अपनी निजी जानकारी शेयर (Don't Share your Bank Details) करने से बचें.
ये भी पढ़ें-
क्या होता है नीला आधार कार्ड? बाकी आधार कार्ड से कैसे होता है अलग, जानें
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया 'ऑपरेशन अमानत', सफर के दौरान मिलेगी यह सुविधा