(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Credit Score Check: अब फ्री में WhatsApp पर पता करें अपना क्रेडिट स्कोर, ये स्टेप करें फॉलो
Credit Score Check Online Update: यह पहली बार है जब भारत में कोई क्रेडिट ब्यूरो इस तरह की सेवा दे रहा है. कंज्यूमर अपनी Credit Score रिपोर्ट नियमित रूप से चेक कर सकते हैं.
Free Credit Score on WhatsApp: अगर आप लोन के लिए अप्लाई करने जा रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. इस खबर में हम आपको क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के बारे में बताने जा रहे है. जिसकी मदद से आपको लोन लेने में काफी आसानी होगी. किसी भी तरह के लोन चाहे वो होम लोन (Home loan) हो या पर्सनल लोन (Personal loan) उसे लेने के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना बहुत जरूरी है.
Experian India ने शुरू की सर्विस
कुछ लोग लोन लेते समय क्रेडिट स्कोर को चेक करना भूल जाते है, जिसे लेकर कई बार उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्हें अपना स्कोर चेक करना नहीं आता है. अब एक्सपीरियन इंडिया (Experian India) की नई सर्विस के तहत क्रेडिट स्कोर व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर मुफ्त में चेक करने की सुविधा शुरु हुई है.
WhatsApp पर चेक करें क्रेडिट स्कोर
Experian India का कहना है कि यह पहली बार है जब भारत में कोई क्रेडिट ब्यूरो इस तरह की सेवा दे रहा है. कंज्यूमर अपनी एक्सपेरियन क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से चेक कर सकते हैं और अपने क्रेडिट पोर्टफोलियो की आसानी से निगरानी कर सकते हैं. देश में Experian India क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (रेगुलेशन) एक्ट-2005 के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला क्रेडिट ब्यूरो है. Experian ने एक ऐसी सर्विस की घोषणा की है जिसके तहत भारतीय कस्टमर व्हाट्सएप पर अपना क्रेडिट स्कोर मुफ्त में चेक कर सकते हैं.
किसी भी समय पता करें क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट ब्यूरो का कहना है कि इस नई सर्विस के तहत कस्टमर्स अपना क्रेडिट रिपोर्ट कहीं भी, कभी भी पता कर सकते हैं. क्रेडिट स्कोर चेक करने का यह इंस्टेंट, सुरक्षित और आसान तरीका है. कंपनी ने कहा कि लोन लेने वाले व्यक्ति अपनी एक्सपेरियन क्रेडिट रिपोर्ट की जांच कर सकते हैं. किसी भी अनियमितता को ट्रैक कर सकते हैं, इससे धोखाधड़ी का भी पता लगा जाता हैं. अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए उपाय कर सकते हैं.
कंपनी ने क्या कहा
एक्सपेरियन इंडिया के कंट्री मैनेजर, नीरज धवन का कहना है कि, “हम चाहते हैं कि कंज्यूमर्स को क्रेडिट जानकारी तक आसानी से एक्सेस मिले और भारत में एक मजबूत क्रेडिट इकोसिस्टम का निर्माण हो. भारत में इस तरह की सेवा की पेशकश करने वाले पहले क्रेडिट ब्यूरो के रूप में, यह भारत में फाइनेंशियल इनक्लुजन को चलाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” धवन ने कहा कि, “व्हाट्सएप के माध्यम से मुफ्त में अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने में सक्षम होने से, भारतीय कंज्यूमर रियल टाइम में अपनी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन तक पहुंच सकते हैं. इससे उन्हें फैसले लेने में मदद मिलेगी, अच्छी वित्तीय आदतें डाल सकते हैं और एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रख सकते हैं.”
ऐसे WhatsApp पर चेक करें क्रेडिट स्कोर
- आपको सबसे पहले एक्सपेरियन इंडिया के व्हाट्सएप नंबर +91-9920035444 को फ़ोन में सेव करके ‘Hey’ भेजना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल जैसे- आपका नाम, ई-मेल आईडी और फोन नंबर साझा करें.
- इसके बाद आपको WhatsApp के माध्यम से तुरंत अपना एक्सपीरियन क्रेडिट स्कोर मिल जाएगा.
- एक्सपीरियन क्रेडिट रिपोर्ट की पासवर्ड से सुरक्षित कॉपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जो आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें-