Free Flights: 50 भारतीय कपल्स को वियतनाम घूमने के लिए मिलेंगी मुफ्त फ्लाइट, सस्ती टिकट भी खरीद सकेंगे
Vietjet Air: वियतनाम की लो कॉस्ट एयरलाइन वियतजेट ने विशेष कैंपेन शुरू किया है. इसमें वह यात्रियों को टिकट भी छूट के साथ दे रही है.
Vietjet Air: गुजरात में निवेशकों के लिए चल रही वाइब्रैंट ग्लोबल समिट 2024 में दुनियाभर के निवेशकों ने हिस्सा लिया है. इस मौके पर वियतजेट एयरलाइन्स (Vietjet Air) ने अपने ग्राहकों के लिए प्रमोशनल ऑफर्स की घोषणा की है. भारत और वियतनाम के बीच व्यापार, पर्यटन एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए इस एयरलाइन ने प्रमोशनल टिकट की पेशकश की है. इनकी कीमत 5555 रूपये से शुरू होगी. साथ ही भारत के 50 कपल्स को वियतनाम यात्रा के लिए मुफ्त टिकट भी दिए जाएंगे.
वेबसाइट या एप पर भेजनी होगी कहानी
एयरलाइन ने लव कनेक्शन 2024 के नाम से कैंपेन भी शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत जिन भारतीय कपल्स की अनूठी प्रेम कहानी होगी, उन्हें यह फ्री टिकट दिए जाएंगे. प्रमोशनल टिकट हर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को एयरलाइन की वेबसाइट vietjetair.com और वियतजेट मोबाइल ऐप पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे. भारतीय कपल्स वियतजेट की वेबसाइट पर अपनी यादगार कहानियों और यात्रा की आकांक्षाओं को साझा कर सकते हैं. जीतने वालों को 2024 में वियतनाम की दिलचस्प जगहों की यात्रा करने का मौका मिलेगा.
टिकट में मिलेगी 20 फीसदी की छूट
इसके अलावा 16 जनवरी तक यात्री वियतजेट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करने में 'SBBUIN' कोड का इस्तेमाल कर बिजनेस क्लास और स्काईबॉस टिकट की कीमतों में तुरंत 20 फीसदी की छूट पा सकते हैं. इस प्रमोशन रेंज के लिए फ्लाइट का समय 31 जून, 2024 तक रहेगा. साल 2024 में एयरलाइन दोनों देशों की संस्कृति का आनंद लेने के इच्छुक लोगों के लिए ऑफर्स लाती रहेगी.
भारत के 5 शहरों में सेवाएं दे रही एयरलाइन
एयरलाइन अभी हर हफ्ते भारत के 5 प्रमुख शहरों में 35 राउंड-ट्रिप फ्लाइट्स चला रही है. इनमें मुंबई, नई दिल्ली, अहमदाबाद, कोच्चि और तिरुचिरापल्ली शामिल हैं. एयरलाइन चार कैटेगरी बिजनेस, स्काईबॉस, डीलक्स और इको में टिकट उपलब्ध कराती है. बिजनेस क्लास टिकट में वियतजेट के आधुनिक और चौड़ी बॉडी वाले विमान ए330 पर यात्रा का अनुभव मिलता है. इसमें खास फायदे रहते हैं, जैसे कि प्राइवेट चेक-इन काउंटर्स, बिजनेस लाउंज, प्राइवेट केबिन, कॉकटेल सर्विसेस और वियतनाम के फो थिन, बान्ह मी जैसे विशेष व्यंजन भी मिलते हैं. साथ ही फ्लाइट में भारतीय वेजीटेरियन डिश भी मिलती हैं.
ये भी पढ़ें
Google में भी छंटनी की मार, सैकड़ों कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, इन डिपार्टमेंट पर सबसे बुरा असर