Free Laptop Scheme Fact Check: केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश के हर वर्ग के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. इन स्कीम्स का मकसद है कि छात्रों, महिलाओं, गरीबों आदि सभी तरह के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. समय-समय पर कई राज्य सरकारों ने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री में लैपटॉप वितरण (Free Laptop Scheme) स्कीम लेकर आई हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2023 में स्टूडेंट्स को बढ़ावा देने के लिए फ्री लैपटॉप बांटने का फैसला लिया है. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
PIB ने मैसेज की पता की सच्चाई
यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की सरकार स्टूडेंट्स को मुफ्त में लैपटॉप दे रही है. इस मैसेज के साथ ही एक फॉर्म भी भेजा जा रहा है जिसे फिल करने का अनुरोध किया जा रहा है. इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक पीआईबी ने किया है. भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने इस मामले पर ट्वीट करके बताया है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. इसके साथ ही पीआईबी ने लोगों ने इस लिंक के साथ पर्सनल डिटेल्स की जानकारी न देने का भी अनुरोध किया है.
भूलकर भी न शेयर करें पर्सनल डिटेल्स
पीआईबी ने बताया है कि यह कि मुफ्त लैपटॉप स्कीम पूरी तरह से फर्जी है और साइबर अपराधियों द्वारा यह मैसेज वायरल किया जा रहा है. इस तरह के मैसेज पर विश्वास करके आप अपनी पर्सनल जानकारी बिल्कुल भी शेयर न करें. इस तरह के मैसेज में अटैच फॉर्म पर अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स शेयर करने पर आप साइबर अपराध के शिकार हो सकते हैं. हमेशा किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें.
इस तरह वायरल मैसेज का करें फैक्ट चेक
अगर अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
LIC Premium: LIC का प्रीमियम जमा करने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, घर बैठे करें यह काम!