Free Tablet Scheme: भारत सरकार विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाएं चलाती रहती है. हालांकि, कई बार असामाजिक तत्व भारत सरकार के नाम पर लोगों को गुमराह करने के लिए फर्जी योजनाएं चलाने लगते हैं. इनके झांसे में आकर कई लोग अपना पैसा गंवा बैठते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए ऐसे ही लोगों को गुमराह करने के लिए फ्री टैबलेट योजना (Free Tablet Scheme) चलाई जा रही है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने सफाई जारी की है. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.


पीआईबी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी 


पीआईबी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शनिवार को जानकारी दी गई है कि केंद्र सरकार की ओर से फ्री टैबलेट योजना नाम से कोई स्कीम नहीं चलाई जा रही है. पीआईबी ने लिखा है कि कहीं आप भी भारत सरकार के नाम पर चलने वाली फ्री टैबलेट योजना से गुमराह तो नहीं हो रहे हैं. यह योजना फर्जी है. ऐसी किसी मुफ्त योजना के झांसें में न आएं. भारत सरकार से जुड़ी योजनाओं की प्रामाणिक जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें.


फ्री टैबलेट स्कीम का किया जा रहा था प्रचार


सरकार को जानकारी हुई थी कि सोशल मीडिया पर फ्री टैबलेट स्कीम का बहुत प्रचार किया जा रहा है. ऐसे में उन्हें लोगों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए यह सफाई जारी करनी पड़ी. कई पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया गया था केंद्र सरकार मुफ्त टैबलेट बांटने जा रही है. लोगों से इसके लिए अपने कागज उपलबध कराने को भी कहा गया था. ऑनलाइन स्कैम करने वाले इन्हीं कागजों की मदद से लोगों को चुना लगाते रहे हैं. 






कई राज्यों में बांटे गए हैं फ्री टैबलेट 


हालांकि, देश की कई राज्यों ने छात्रों को फ्री टैबलेट बांटे हैं. इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि उनकी तरफ से फिलहाल ऐसी किसी भी योजना पर विचार नहीं चल रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Life Certificate: कुछ ऐसे घर बैठे बनेगा आपका जीवन प्रमाण पत्र, ईपीएफओ ने दी पूरी जानकारी