जब हम बात करते हैं अरबपतियों की तो आमतौर पर यह देखा गया है कि ये बिलयनियर्स जानवर प्रेमी होते हैं. खासकर इनका कुत्तों के मामले में प्रेम देखते ही बनता है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अपने पालतू जानवर को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. एलन मस्क की तरह और भी अरबपतियों ने अपने पास अलग-अलग किस्म के पालतू जानवर रखे हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर दुनिया के किस अमीर के पास कौन सा पालतू जानवर है.  


एलन मस्क के पास है ये खास कुत्ता



अंबानी से लेकर एलन मस्क और बिल गेट्स तक... दुनिया के सबसे अमीरों के पास हैं ये खास पालतू कुत्ते


स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क के पास एक जापानी शिकारी कुत्ता है, जिसका नाम फ्लोकी है. फ्लोकी, शिबा इनु नस्ल का जापानी कुत्ता है. इसका आकार आमतौर पर छोटा होता है. फ्लोकी अपने आकर्षक लुक के लिए दुनिया भर में फेमस है.


मार्क जुकरबर्ग के पास है ये खास पेट




मार्क जुकरबर्ग का कुत्ता बिल्कुल हॉरर मूवी के किरदार के तरह दिखता है. यह कुत्ता हंगेरियन पुली ब्रीड का है. मार्क ने इसका नाम बीस्ट रखा है. यह अपने लंबे और डोरीदार बालों के लिए जाना जाता है. देखने में यह कुत्ता ड्रेडलॉक की तरह नजर आता है. बता दें कि बीस्ट किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. बीस्ट का खुद का एक फेसबुक पेज है, जिसे लाखों लोग फॉलो करते हैं.  


जेफ बेजोस के पास है लूना




जेफ बेजोस जोकि अमेजन के संस्थापक हैं, के पास लूना नाम की एक प्यारी फीमेल डॉग है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर लूना की तस्वीरें पोस्ट करते हैं. लूना देखने में बेहद क्यूट और खूबसूरत है.


अंबानी परिवार के पास हैं ये डॉग




अंबानी परिवार के पास कई पालतू कुत्ते हैं, जिनमें गोल्डन रिट्रीवर और पीट बुल जैसे नस्ल के कुत्ते शामिल हैं. अंबानी के पास एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता है, जिसका नाम हैप्पी है. सोशल मीडिया पर हैप्पी बहुत फेमस है. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के समय भी इस कुत्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 
 
बिल गेट्स के पास हैं दो कुत्ते



 
माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स के पास दो कुत्ते हैं, जिनका नाम ओरियो और नाइला है. बिल के अनुसार ये कुत्ते रात के समय कुछ भी नहीं खाते हैं और ना हीं भौंकते हैं.


ये भी पढ़ें: India Richest Women: नीता अंबानी नहीं अब ये हैं भारत की सबसे अमीर महिला, इस सेक्टर में है दबदबा