हम में से ज्यादातर लोग ATM का इस्तेभमाल सिर्फ तीन कामों के लिए करते हैं. अधिकांश लोग ATM पर जाकर पैसे निकालते है या बेलेंस चेक करते हैं या फिर मिनी स्टेभटमेंट निकालते हैं. क्या आप जानते हैं ATM आपको इतनी सुविधाएं देता है कि यह तीन काम उसका बहुत छोटा हिस्सा है.


दरअसल अलग-अलग बैंकों के ATM पर हमें अलग-अलग तरह की सुविधाएं मिलती हैं. आज हम आपको इन सुविधाओं के बारे में बताएंगे.


FD रिक्वेस्ट
आप ATM में फिक्सड डिपॉजिट (FD) के लिए रिक्वेस्ट भी डाल सकते हैं. ICICI बैंक अपने ATM में यह सुविधा देता है. 10000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक की एफडी के लिए रिक्वेस्ट एटीएम के जरिए डाली जा सकती है. अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ICICI बैंक में आपका रेजिडेंट्स सेविंग्स या सैलरी अकाउंट होना चाहिए. साथ ही बैंक का डेबिट कार्ड व पिन होना भी जरूरी है.


चेकबुक रिक्वेस्ट
कुछ बैंक अपने एटीएम में चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट डालने की सुविधा देते हैं. चेक बुक आपके बैंक में रजिस्टर पते पर डिलीवर हो जाएगी. SBI, ICICI बैंक के ATM में यह सुविधा मिलती है.


मोबाइल रीचार्ज व पिन चेंज
एटीएम में जाकर डेबिट/एटीएम कार्ड का पिन चेंज किया जा सकता है. ATM में जाकर प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन को रीचार्ज किया जा सकता है. SBI समेत कई अन्य बैंक अपने में यह सुविधा दे रहे हैं.


कार्ड टू कार्ड ट्रांसफर
एसबीआई ATM में एक SBI डेबिट कार्ड से दूसरे SBI डेबिट कार्ड में 40,000 रुपये प्रतिदिन तक का कार्ड टू कार्ड ट्रांसफर किया जा सकता है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यस बैंक आदि भी अपने ग्राहकों को अन्य बैंकों के डेबिट कार्ड में भी फंड ट्रान्सफर की सुविधा देते हैं.


बिल पेमेंट
आप ATM में जाकर बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल पोस्टपेड बिल भी भर सकते हैं. कई बैंक यह सुविधा देते हैं जैसे SBI, एचडीएफसी. ATM में क्रेडिट कार्ड का बिल भी भरा जा सकता है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए क्रेडिट कार्ड नंबर पता होना चाहिए.


टैक्स पेमेंट
यह सुनकर आप चौंक सकते हैं लेकिन ATM से टैक्‍स का पेमेंट भी किया जा सकता है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और HDFC बैंक‍ अपने एटीएम में यह सुविधा दे रहे हैं. आपको अपने बैंक की वेबसाइट पर ATM के जरिए टैक्‍स के पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड को रजिस्‍टर करवाना होता है. टैक्‍स के पेमेंट पर ATM आपको SIN नंबर वाली स्लिप उपलब्‍ध कराएगा. आपको इस नंबर को 24 घंटों के अंदर बैंक की वेबसाइट पर सबमिट करना होगा.


दान
अगर आप दान करना चाहते हैं खासकर किसी मंदिर को तो आप एटीएम के जरिए ऐसा कर सकते हैं. SBI ATM आपको वैष्णो देवी, शिरडी साईंबाबा, गुरुद्वारा तख्‍त साहेब (नांदेड़), तिरुपति, श्री जगन्‍नाथ (पुरी), पलानी (तमिलनाडु), रामकृष्‍ण मिशन (कोलकाता) जैसे कई अन्‍य मंदिरों व ट्रस्‍ट को दान देने की सुविधा देता है.


मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन या फिर डिरजिस्‍ट्रेशन एटीएम के जरिए किया जा सकता है. SBI, ICICI जैसे बैंक अपने कस्‍टमर्स को इस तरह की सुविधा ATM में देते हैं.


इंश्योरेंस प्रीमियम भुगतान
यह सुविधा भी कई बैंकों के एटीएम में मिलती है. ICICI बैंक और HDFC बैंक के ATM में यह सुविधा मौजूद है.



यह भी पढ़ें:


Share Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का रुख बरकरार, आईटी-फार्मा के शेयर हुए धड़ाम