Nykaa's Falguni Nayar:  शेयर बाजार ( Stock Exchanges) में Nykaa की जोरदार लिस्टिंग हुई. निवेशकों का पैसा दोगुना (Investors Money Doubled) हो गया. पर Nykaa के शेयर में तेजी थम नहीं रही, शुक्रवार को भी Nykaa का शेयर 6.54 फीसदी की उछाल के साथ 2358 रुपये पर बंद हुआ.


क्यों नायका के नायिका पर निवेशकों को भरोसा 


पर क्या आप जानते हैं क्यों बाजार और उसके निवेशकों को Nykaa और कंपनी के विजन पर इतना भरोसा हो रहा है. तो इसका श्रेय जाता है 58 वर्ष की कंपनी की फाउंडर फाल्गुनी नायर को जो देश के उद्योगजगत की सबसे बड़ी नायिका बन चुकी हैं. फाल्गुनी नायर का कहना है कि जब निवेश की बात आती है तो ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी ( Gowth & Profitability) दोनों को चुनना महत्वपूर्ण है और इसे लेकर सचेत रहना बेहद जरुरी है. Falguni Nayar की चर्चा ना केवल देश में बल्कि पूरी दुनिये में हो रही है. आज की तारीख में ब्यूटी स्टार्टअप नायका (Nykaa) की फाउंडर फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फमेड महिला अरबपति ( Selfmade Billionaire) बन गई हैं. और अपनी इस कामयाबी से तमाम महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं जो Entrepunuer बनना चाहती है अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहती है.  


कामयाबी की नई कहानी लिखने वाली फाल्गुनी नायर खुद कहती हैं कि उनका एक सपना सच हो गया है. फाल्गुनी नायर ने लिस्टिंग से पहले कहा था कि मैंने 50 की उम्र में बिना किसी अनुभव के नायका की शुरुआत की. उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि नायका की कहानी आप में से प्रत्येक को अपने जीवन की नायक/नायिका बनने के लिए प्रेरित कर सकती है. 


Falguni Nayar की कामयाबी की कहानी


Nykaa की 50 फीसदी हिस्सेदारी फाल्गुनी नायर के पास ही है. कंपनी के शेयरों में जोरदार बढ़त के साथ ही नायर की नेटवर्थ 6.5 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक फाल्गुनी नायर देश की केवल सातवीं  महिला अरबपति है. FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स, Nykaa की पैरेंट कंपनी है और यह स्टॉक एक्सचेंज में प्रवेश करने वाली भारत की अब तक की पहली महिला-नेतृत्व वाली कंपनी है. फाल्गुनी नायर इन्वेस्ट बैंकर भी रही हैं. उन्होंने 2012 में इस कंपनी को शुरू किया. 1600 से अधिक लोगों की टीम का नेतृत्व करते हुए फाल्गुनी ने एक ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल एम्पायर नायका को बनाया है, जो देश में अपने खुद के लेबल सहित 1500 प्लस ब्रांडों के पोर्टफोलियो के साथ भारत के अग्रणी ब्यूटी रिटेलर के रूप में उभरा है. 


यहां से की पढ़ाई


फाल्गुनी ने IIM अहमदाबाद से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद एएफ फर्ग्यूसन एंड कंपनी से अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक में भी करीब 18 साल तक काम किया. वह कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर थीं. इसके अलावा कोटक सिक्योरिटीज में डायरेक्टर रही हैं.


लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में तेजी है जारी


10 नवंबर को शेयर बाजार में नायका की शानदार लिस्टिंग के साथ ही पहले ही दिन उसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था. लेकिन शुक्रवार को मार्केट कैप बढ़कर 1,37,481 करोड़ रुपये को पार कर गया है. कंपनी का कहना है कि वो आईपीओ से मिले पैसों से देश में और स्टोर्स खोलेगी. 


Nykaa ने पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू किया था. 31 अगस्त 2021 तक FSN ई-कॉमर्स के पास देशभर के 40 शहरों में 80 फिजिकल स्टोर हैं. नायिका का ब्यूटी और पर्सनल केयर के लिए Nykaa का एक प्राइमरी ऐप है, इसके अलावा Nykaa Fashion भी है, जहां एपेरल, एसेसरीज, फैशल ने जुड़े प्रॉडक्ट्स होते हैं. इसके ऐप्स पर रिटेल स्टोर्स से 4,000 से ज्यादा ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन ब्रांड्स जुड़े हुए हैं. Nykaa अपने प्लेटफॉर्म के साथ-साथ स्टोर्स में 300 से अधिक विभिन्न ब्रांडों के 30,000 से अधिक उत्पाद बेचता है. 


जोखिम उठाने का फल मिला


नायर ने कोटक महिंद्रा के साथ अपने स्थापित 19 साल के लंबे करियर को छोड़ने के बाद, 50 साल की उम्र में अपना स्टार्टअप शुरू करने का जोखिम उठाया. उन्होंने ऑनलाइन ब्यूटी प्लेटफॉर्म स्टार्टअप लॉन्च किया जो उस समय बिलकुल अनसुना था और देश में पहले से कोई ऐसा सेटअप नहीं था. 


ये भी पढ़ें:


SBI Credit Card ALERT: जानें, एसबीआई क्रेडि्ट कार्ड धारकों के लिये ईएमआई ट्रांजैक्शन करना कितना महंगा हुआ?


Senior Citizens Tax-Saving FDs: जानिए, कौन बैंक दे रहा सीनियर सिटीजन को टैक्स सेविंग Fixed Deposits पर सबसे ज्यादा रिटर्न?