Money Deadline end in June 2024: मई का महीना अब खत्म ही होने वाला है और अब जून की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में अगले महीने में कई ऐसे कार्य हैं जिसकी डेडलाइन खत्म होने वाली है. इसमें आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने से लेकर स्पेशल एफडी में निवेश जैसे जरूरी कार्य शामिल हैं. 


1. फ्री आधार अपडेट करने की खत्म हो रही डेडलाइन


आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI नागरिकों के बीच आधार को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा प्रदान कर रही है. इस फैसिलिटी का लाभ आप 14 जून 2024 तक उठा सकते हैं. myAadhaar पोर्टल पर जाकर फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.


2. IDBI बैंक की स्पेशल उत्सव एफडी में निवेश की खत्म हो रही डेडलाइन


IDBI बैंक ने ग्राहकों के लिए 300 दिन और 375 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. बैंक सामान्य ग्राहकों को 300 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.05 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस दौरान 7.55 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. वहीं बैंक 375 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 444 दिन की स्पेशल उत्सव एफडी स्कीम पर 7.20 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.70 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस सभी स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन 30 जून 2024 को खत्म हो रही है.


3. इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम की भी जून में खत्म हो रही डेडलाइन


इंडियन बैंक की 300 और 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश की डेडलाइन 30 जून को खत्म हो रही है. इस स्कीम के तहत बैंक सामान्य नागरिकों को 300 दिन की एफडी स्कीम पर 7.05 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक के नागरिकों को 7.80 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.


वहीं 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को इस अवधि में 8 फीसदी का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.


4. पंजाब और सिंध बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम


पंजाब और सिंध बैंक ने भी ग्राहकों को 222 दिन, 333 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है. बैंक 222 दिन की एफडी पर 7.05 फीसदी, 333 दिन की एफडी पर 7.10 फीसदी और 444 दिन की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इस स्कीम में भी निवेश की डेडलाइन 30 जून 2024 को खत्म हो रही है.


5. डीमैट खाते और म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन की डेडलाइन हो रही खत्म


बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड और डीमैट खाते में नॉमिनेशन की डेडलाइन 30 जून 2024 को तय की है. पहले इसी डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 को खत्म हो रही थी जिसे बढ़ाकर अब 30 जून 2024 कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


MCX Silver Rate: चांदी के दाम में 600 रुपये की तेजी, सोने की चमक में भी हुआ इजाफा