Voters Discount: फ्री राइड से लेकर खाने-पीने पर डिस्काउंट, दिल्ली में वोटर्स के लिए ताबड़तोड़ ऑफर!
Delhi Voters Offers: आज दिल्ली समेत देश भर की 58 सीटों पर सुबह से वोट डाले जा रहे हैं. यह लोकसभा चुनाव का छठा चरण है. इसमें कंपनियां ऑफर देकर मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं...
एक-डेढ़ महीने से जारी लोकसभा चुनाव के तहत आज छठे चरण में लोग वोट डाल रहे हैं. आज सुबह से देश भर की 58 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है, उनमें दिल्ली की सीटें भी शामिल हैं. मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने की मुहिम में कॉरपोरेट जगत भी पीछे नहीं है. कई कंपनियां वोटर्स के लिए शानदार ऑफर पेश कर रही हैं.
वोटर्स के लिए ऑफर की भरमार
खास तौर पर दिल्ली के वोटर्स के लिए तो आज कंपनियों ने ऑफर्स की भरमार कर दी है. कंपनियां फ्री राइड से लेकर खाने-पीने पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. स्विगी ने अपने डाइनआउट प्रोग्राम के तहत आज शनिवार के लिए 50 फीसदी की खास छूट का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत दिल्लीवासी ऊंगली पर स्याही का निशान दिखाकर मिनिस्ट्री ऑफ बीयर, द दर्जी बार, चिदो, ब्र्यूओकार्ट, वियतनोम जैसे कई लोकप्रिय आउटलेट पर 50 फीसदी का डिस्काउंट पा सकते हैं.
कतार में ये रेस्टोरेंट और बार
कई रेस्टोरेंट व बार ने अपनी ओर से भी वोटर्स के लिए डिस्काउंट का ऐलान किया है. व्हिस्की सांबा ब्रांड शाम 6 बजे वोटिंग समाप्त होने के बाद दिल्ली के लोगों को वोट डालने पर टोटल बिल पर 20 फीसदी की छूट दे रहा है. चायोस में मतदाताओं को हर ऑर्डर के साथ कॉम्पलिमेंटरी डेजर्ट मिलने वाला है. स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलीवरी कंपनियां ऑनलाइन ऑर्डर पर विशेष कूपन का फायदा दे रही हैं.
राइड पर मिल रहे कई ऑफर
दिल्ली के मतदाताओं के लिए आज सिर्फ खाने-पीने के ऑफर ही नहीं हैं. मतदाता आज फ्री राइड का भी लाभ उठा सकते हैं. इलेक्ट्रिक राइड-शेयरिंग कंपनी ब्लूस्मार्ट दिल्ली-एनसीआर में वोट डालने के लिए जा रहे लोगों को किराए में 50 फीसदी की छूट दे रही है. इसका लाभ उन वोटरों को मिलेगा, जिनका बूथ 30 किलोमीटर के दायरे में है. इसी तरह रैपिडो वोट डालकर घर जा रहे वोटर्स को फ्री राइड की सुविधा दे रही है.
सिनेमा पर मिल रहा ये ऑफर
मतदाता आज सिनेमा देखने में भी ऑफर पा सकते हैं. दिल्ली में कई मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी पीवीआर आईनॉक्स ने वोटर्स के लिस खास ऑफर पेश किया है. कंपनी वोटर्स को एफएंडबी डिस्काउंट दे रही है. इसके लिए कंपनी ने चुनाव आयोग के साथ पार्टनरशिप की है.
ये भी पढ़ें: जेफरीज की भविष्यवाणी, बीजेपी हारी चुनाव तो शेयर बाजार का होगा ऐसा हाल!