IPO Opens this Week: सितंबर का महीना आईपीओ के लिहाज से बहुत अच्छा है. इस कारोबारी हफ्ते में कई कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं. इसमें SME से लेकर कई बड़ी कंपनियों के नाम भी शामिल हैं. ऐसे में अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में निवेश करना पसंद करते हैं तो यह सुनहरा मौका है. 11 सितंबर से शुरू हुए इस हफ्ते में कुल 9 कंपनियों का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. इसमें चावड़ा इंफ्रा से लेकर आर आर काबेल जैसी कई कंपनियों के आईपीओ शामिल हैं. हम आपको इन आईपीओ के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


1. Chavda Infra आईपीओ


गुजरात की चावड़ा इंफ्रा का आईपीओ 12 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें आप 14 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 43.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह एक SME आईपीओ है जिसका प्राइस बैंड 65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी 20 सितंबर को शेयरों के अलॉटमेंट करेगी और 22 सितंबर को सफल निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. वहीं 25 सितंबर को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME में होगी.


2. Kundan Edifice आईपीओ


कुंदन एडिफिस आईपीओ 12 सितंबर 2023 को खुल गया है. इसमें आप 15 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं. इस इश्यू के जरिए कंपनी 25.22 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. इस कंपनी के शेयर भी NSE SME में लिस्ट होंगे. शेयरों की लिस्टिंग 26 सितंबर को होगी.


3. आर आर काबेल आईपीओ


केबल बनाने वाली कंपनी आर आर काबेल का आईपीओ गुरुवार यानी 13 सितंबर 2023 को खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1964.01 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 983 से लेकर 1035 रुपये के बीच तय किया गया है. इस कंपनी के शेयर BSE और NSE 26 सितंबर को लिस्ट होगा.


4. Zaggle Prepaid Ocean Services Limited आईपीओ


समुद्र से संबंधित सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Zaggle Prepaid Ocean Services Limited का आईपीओ कल यानी 14 सितंबर 2023 को खुल रहा है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 156 से 164 रुपये के बीच तय की गई है. इसमें आप 18 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 563.38 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है. कंपनी के शेयर NSE और BSE के में 27 सितंबर को लिस्ट होगा.


5. Samhi होटल्स आईपीओ


Samhi होटल्स आईपीओ 14 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इसमें आप 18 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. इस इश्यू का प्राइस बैंड कंपनी ने 119 से 126 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1370 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी के शेयर्स BSE और NSE पर 27 सितंबर, 2023 को लिस्ट होगा.


6. Kody Technolab Limited आईपीओ


SME कोडी टेक्नोलैब्स का आईपीओ भी 15 सितंबर को खुलने वाला है. इसमें आप 20 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ की लिस्टिंग NSE SME में होगी.


7. Holmarc Opto-Mechatronics Limited आईपीओ


Holmarc Opto-Mechatronics Limited आईपीओ 15 सितंबर 2023 को खुलने वाला है. इस SME आईपीओ का लॉट साइज 11.40 करोड़ रुपये है. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 40 रुपये प्रति शेयर तय किया है. शेयरों की लिस्टिंग NSE SME में होगी.


8. यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड आईपीओ


ट्रैवल वेबसाइट यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ भी इस हफ्ते खुल रहा है. कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये तय किया है. इसमें आप 15 सितंबर से 20 सितंबर के बीच निवेश कर सकते हैं. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 29 सितंबर, 2023 को होगी.


9. Cellecor Gadgets Limited आईपीओ


Cellecor Gadgets Limited कंपनी का आईपीओ 15 से 20 सितंबर, 2023 के बीच खुल रहा है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 87 से 92 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. यह एक SME आईपीओ जिसके जरिए कंपनी कुल 50.77 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. कंपनी के शेयर NSE SME में लिस्ट होंगे.



ये भी पढ़ें-


निचले लेवल से खरीदारी की बदौलत बाजार तेजी के साथ बंद, निफ्टी पहली बार 20,000 के ऊपर हुआ क्लोज