Tamil Nadu Global Investors Summit 2024: तमिलनाडु में बड़े निवेशकों और कंपनियों को आकर्षित करने के लिए तमिलनाडु इन्वेस्टर्स मीट 2024 का आयोजन किया गया है. इस इन्वेस्टर्स मीट की शुरुआत हो चुकी है. देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां और लीडर्स इस मौके पर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 7 जनवरी को इकट्ठा हुए हैं. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई कंपनियों ने राज्य में निवेश प्लानिंग पेश की है. इससे राज्य में 20,000 से अधिक नई नौकरियों का सृजन होगा.


इन बड़ी कंपनियों ने निवेश की घोषणा की


कई दिग्गज कंपनियां जैसे टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics), JSW Energy और टीवीएस ग्रुप ने राज्य में निवेश का ऐलान किया है. हाल ही में कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी कई कंपनियों ने बड़े पैमाने पर निवेश का ऐलान किया था. तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 में वियतनाम बेस्ड ऑटो कंपनी VinFast Auto ने EV मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तूतीकोरिन में कुल 16,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. इसके जरिए राज्य में कुल 3000 नौकरियां के पैदा होने की संभावना है. JSW Renewables ने कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में 12,000 करोड़ रुपये के निवेश से 6,000 से अधिक नौकरियां सृजन होने की बात कही है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की बात कही है. कांचीपुरम ने अमेरिका के सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी 8,100 करोड़ रुपये निवेश करेगी. हुंडई राज्य में 6,180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.


20,000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार


टीवीएस ग्रुप कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करके 500 से अधिक जॉब्स का सृजन करेगी. Pegatron ने 1,000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है, जिससे तमिलनाडु में 8,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 515 करोड़ का निवेश करके 446 नई नौकरियों का सृजन करेगा. वहीं, चेन्नई के डिजाइन सेंटर में Qualcomm 177 करोड़ रुपये का निवेश कर 1,600 लोगों को रोजगार देने वाला है. इन सभी बड़ी कंपनियों के द्वारा निवेश से तमिलनाडु में कुल 20,000 से अधिक नई नौकरियों का सृजन होगा.


भारत की ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट


तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 के उद्घाटन समारोह में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि इस निवेश से राज्य के इंडस्ट्रियल ग्रोथ को बल मिलने वाला है. इसकी बदौलत राज्य जल्द ही अपनी 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की महत्वाकांक्षा को पूरा कर पाएंगा. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) भी मौजूद थे.


ये भी पढ़ें-


Snapdeal की मूल कंपनी का आ रहा आईपीओ, इतने करोड़ शेयर बेचने का है प्लान, कंपनी ने फाइल किया DRHP