टाइटैनिक के वायलिन से लेकर आइंस्टीन की थ्योरी तक, मिलियन डॉलरों में बिकीं ये अनोखी चीजें
आपने इतिहास की कीमती की नीलामी के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन आज हम आपको ऐसी वस्तुओं की डॉलरों में नीलामी होने की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको चौंकाने वाली हो सकती है.
जैसा कि आपने सुना या देखा होगा कि नीलामियों में अक्सर कीमती चीजों जैसे कला, संस्कृति या इतिहास से जुड़ी आकर्षित वस्तुओं की बोली लगाई जाती है या फिर किसी अनोखी पेटिंग की नीलामी देखी होगी. यहां हम आपको ऐसी वस्तुओं नीलामी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी कीमत शायद आपको चौंकाने वाली हो सकती है.
फिर 6.2 मिलियन डॉलर में बिका ये केला?
सबसे पहले हम बात करते हैं मॉरीजियो कैटेलन के 6.2 मिलियन डॉलर के केले की. जी हां साल 2019 में एक इटली के कलाकार मॉरीजियो कैटेलन ने एक पेटिंग बनाकर दुनियाभर सुर्खियां बटोरी थी. इस पेटिंग में दीवार पर चिपकाया हुआ एक केला है. शुरुआत में इसे 120,000 डॉलर में बेचा गया था. इसके बिक्री के दौरान प्रमाण-पत्र और केले के सड़ जाने पर उसे बदलने के निर्देश भी दिए गए थे. इस खबर सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह केला चर्चा का विषय बन गया. इस पेंटिंग का नाम “कॉमेडियन” रखा गया.
2024 में इस पेंटिंग ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा चीनी क्रिप्टोकरेंसी उद्यमी जस्टिन सन ने सोथबी में इसके लिए 6.2 मिलियन डॉलर की बोली लगाई. यह साधारण फल जिसे कला में एक विशेष दर्जा दिया गया था यह अब कला इतिहास में प्रतिष्ठित बेतुकी वस्तुओं में अपना स्थान बना चुका है.
अब हम बात करते हैं टाइटैनिक पर बजाई गई आखिरी वायलिन की. टाइटैनिक जैसी ट्रेजडी और साहसिकता को बयां करने वाली कहानियां बहुत कम सुनने को मिलती है. इसकी कहानियों में से एक किस्सा मशहूर है कि एक बैंड था जो जहाज के डूबने के समय भी बजता रहा. बैंड लीडर वालेस हार्टले की मृत्यु होने के बाद भी उनके शरीर से बंधा हुई वायलिन बरामद किया गया. एक सदी से भी अधिक समय बीतने के बाद भी साल 2013 में यह वायलिन नीलामी में 1.7 मिलियन डॉलर में बेचा गया.
1.56 मिलियन में बिकी 'थ्योरी ऑफ हैप्पीनेस' लिखी नोट
अगर हम बात करें अल्बर्ट आइंस्टीन की तो इनकी 'थ्योरी ऑफ हैप्पीनेस' भी मिलियन डॉलर में बिकी थीं. सन् 1922 में अल्बर्ट आइंस्टीन ने टोक्यो के होटल स्टेशनरी में खुशी पर अपने विचार लिखे थे और उसे एक बेलबॉय को टिप के बदले में दिए थे. नोटों में कुछ बातें लिखी थीं, जैसे, "एक शांत और संयमित जीवन, निरंतर बेचैनी के साथ सफलता की खोज से ज्यादा खुशी देता है." लगभग एक सदी बाद ये नोट एक इजराइली नीलामी में 1.56 मिलियन डॉलर में बिके.
इसी तरह हैरी पॉटर के इतिहास का एक टुकड़ा साल 2016 में नीलाम हुआ. जब जे.के. राउलिंग की कुर्सी 394,000 डॉलर में बिकी. इसके अलावा इतिहास की ऐसी कई नायाब चीजें हैं जिनका मूल्य लगाया गया और मिलियनों में बेचा गया.
ये भी पढ़ें
Forbes List: फोर्ब्स की 200 ग्लोबल कंपनियों की लिस्ट जारी, इन 6 भारतीयों ने बनाई जगह