Financial Deadlines : साल खत्म होने से पहले निपटाएं ये जरूरी काम, नहीं तो देनी पड़ सकती है पेनाल्टी
साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है। ऐसे में कई वित्तीय संबंधी कामकाजों को पूरा करने की समय सीमा भी अब खत्म होने वाली है, जिनमें ITR भरने से लेकर आधार कार्ड में अपडेट तक शामिल हैं
December Deadlines : साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है. ऐसे में कई जरूरी कामों को निपटाने की समय सीमा भी खत्म होने के कगार पर है. इनमें आधार कार्ड में अपडेट से लेकर क्रेडिट कार्ड को लेकर होने वाले बदलाव भी शामिल हैं.
इनकम टैक्स
अगर आप वित्तीय वर्ष 2023—24 का ITR फाइल करने से चूक गए हैं, तो आपके पास 31 दिसंबर तक का समय है. इसके अलावा, एडवांस टैक्स भरने की तारीख 15 दिसंबर है. 15 मार्च तक 100 फीसदी एडवांस टैक्स चुकाना होता है. 15 सितंबर तक एडवांस टैक्स का 45 फीसदी, 15 दिसंबर तक 75 फीसदी और 15 मार्च तक 100 फीसदी जमा कराना होता है.
आधार कार्ड अपडेट
अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card Update) में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ या फोटो बदलना चाहते हैं, तो 14 दिसंबर तक myAadhaar पोर्टल पर जाकर फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इसके बाद अपडेट कराने के लिए किसी आधार कार्ड सेंटर में जाना होगा, जहां अपडेट के लिए फीस देनी होगी.
स्पेशल एफडी में मिल रहा जबरदस्त रिटर्न
IDBI Bank अपने उत्सव एफडी के तहत 300, 375, 444 और 700 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रहा है. इसके अलावा, पंजाब और सिंध बैंक भी अलग—अलग समय सीमा में पूरी होने वाली एफडी में बेहतर रिटर्न दे रहा है. इन स्कीम्स में भी निवेश करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक है.
एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर बढ़ेगा इंटरेस्ट
एक्सिस बैंक (Axis Bank) अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों में 20 दिसंबर से बदलाव करने जा रहा है. इसके अलावा, एयरटेल एक्सिस बैंक (Airtel Axis Bank Credit Card) भी अपने क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर 3.6 फीसदी से बढ़ाकर प्रति महीने 3.75 फीसदी करने जा रहा है. ऐसे में अब जल्द से जल्द कैलेंडर में इन तारीखों को मार्क कर दें ताकि वक्त में आप अपने इन जरूरी कामों को पूरा कर लें और मिलने वाले संभावित लाभ से न चूकें.