Job Firing on Google Meet: पिछले कुछ महीनों में कई कंपनियों ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब एंप्लाइज को कंपनी ने केवल एक मेल के जरिए नौकरी से निकाल दिया है. ऑनलाइन रेंटल प्लेटफॉर्म फ्रंटडेस्क (Frontdesk) के कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का तरीका फिलहाल खबरों में है. कंपनी ने केवल दो मिनट के गूगल मीट कॉल पर ही अपने सभी 200 से अधिक एंप्लाइज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
इन कर्मचारियों पर गिरी गाज
TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रंटडेस्क के सीईओ ने गूगल मीट के दौरान कंपनी के 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया. छंटनी का शिकार हुए कर्मचारियों में फुल-टाइम, पार्ट-टाइम और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स शामिल हैं. खास बात ये है कि पिछले लंबे वक्त से फ्रंटडेस्क मुश्किल दौर से गुजर रही है और यह बंद होने की कगार पर है.
कंपनी के सीईओ ने कही यह बात
सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बारे में ऐलान करते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेसी डेपिंटो ने कहा कि कंपनी खुद को दिवालिया घोषित कर राज्य द्वारा मिलने वाले आर्थिक मदद रिसीवरशिप के लिए आवेदन करेगी. TechCrunch की रिपोर्ट पर फिलहाल कंपनी ने अपनी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.
कंपनी ने जुटाई इतनी फंडिंग
Frontdesk स्टार्टअप कंपनी की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. यह एक रेंटल बेस्ड कंपनी है जिसने अमेरिका में 1000 से अधिक फ्लैट्स का प्रबंधन किया है. कंपनी ने अलग-अलग कंपनियों से 26 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग प्राप्त की है, लेकिन इसके बाद भी यह अपने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने में असफल रही है. कंपनी लंबे वक्त से और फंडिंग प्राप्त करने की कोशिश कर रही है, लेकिन लिंक्डइन पर चीफ ऑफ स्टाफ समेत कई नौकरियों की पेशकश करने के बाद भी वह इसमें असफल रही है.
ये भी पढ़ें-
Demat Account: दिसंबर में बना रिकॉर्ड! सिर्फ एक महीने में खुल गए 41 लाख से अधिक डीमैट अकाउंट