KYC Update: केवाईसी प्रोसेस का होगा डिजिटलीकरण, वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई एफएसडीसी की बैठक में लिया गया फैसला
FSDC Meeting: एफएसडीसी ने फाइनेंशियल सेक्टर की मजबूती के लिए इंटर-रेग्यूलेटरी कोऑर्डिनेशन को मजबूत करने पर भी जोर दिया है साथ ही जरुरी वित्तीय रिसोर्स उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया है.
![KYC Update: केवाईसी प्रोसेस का होगा डिजिटलीकरण, वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई एफएसडीसी की बैठक में लिया गया फैसला FSDC Decides To prescribe uniform KYC norms inter-usability of KYC records simplification and digitalisation of KYC process KYC Update: केवाईसी प्रोसेस का होगा डिजिटलीकरण, वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई एफएसडीसी की बैठक में लिया गया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/db6b75ed056029a5c2e6b02d3069f1f71708519868793267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FSDC Meeting Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में फाइनेंशियल स्टैबिलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल ( Financial Stability and Development Council) की 28वीं बैठक हुई जिसमें घरेलू और ग्लोबल मैक्रो-फाइनेंशियल हालात पर चर्चा की गई. बैठक में मैक्रो फाइनेंशियल स्टैबिलिटी और उससे निपटने की भारत की तैयारियों का जाएजा लिया गया.
यूनिफॉर्म केवाईसी के नॉर्म्स होंगे तय
बैठक में एफएसीडीसी (FSDC) के पूर्व फैसलों को लागू करने की रणनीति के साथ केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं को लागू करने पर चर्चा की गई. बैठक में यूनिफॉर्म केवाईसी के नॉर्म्स तय करने (Prescribing Uniform KYC Norm) के साथ ही पूरे फाइनेंशियल सेक्टर में केवाईसी रिकॉर्ड के इंटर-यूजबिलिटी और केवाईसी प्रोसेस के सरलीकरण और डिजिटलाइजेशन का फैसला लिया गया है. साथ ही सोशल स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से सोशल इंटरप्राइजेज द्वारा फंड जुटाने की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में ऑनलाइन एप के जरिए गैरकानूनी कर्ज दिए जाने के होने वाले नुकसान को रोकने के साथ ही इसपर नकेल कसने का भी फैसला लिया गया है.
Union Minister for Finance and Corporate Affairs Smt. @nsitharaman chairs the 28th meeting of the Financial Stability and Development Council #FSDC in presence of MoS Finance Dr. @DrBhagwatKarad, in New Delhi, today.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) February 21, 2024
Reserve Bank of India @RBI Governor; Finance Secretary and… pic.twitter.com/puqab8SKhD
फाइनेंशियल सेक्टर की मजबूती पर जोर
बैठक में तय किया गया एफएसडीसी के सदस्य लगातार हालात पर नजर बनाये रखेंगे. साथ ही वित्तीय स्ठिरता की राह में पैदा होने वाले जोखिमों की पहचान कर वित्तीय स्थिरता को बनाये रखने के लिए जरुरी कदम उठायेंगे. एफएसडीसी के सदस्यों ने फाइनेंशियल सेक्टर की मजबूती के लिए इंटर-रेग्यूलेटरी कोऑर्डिनेशन को मजबूत करने पर भी जोर दिया है साथ ही ये तय किया गया कि समावेषी आर्थिक विकास के लिए जरुरी वित्तीय रिसोर्स उपलब्ध कराया जाएगा.
रेग्यूलेटर्स हुए बैठक में शामिल
एफएसडीसी की बैठक में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के अलावा सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच, आईआरडीएआई के चेयरपर्सन देबाशीष पांडा और पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने भी शिरकत की. आपके बता दें फाइनेंशियल सेक्टर के सभी रेग्यूलेटर एफएसडीसी के सदस्य होंते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)