ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर एफटीएसई के ताजे बदलाव में भारत के सबसे ज्यादा शेयरों को फायदा हुआ है. इस बदलाव में एफटीएसई ने अपने ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स में भारत के सबसे ज्यादा 13 शेयरों को जगह दी है, जिनमें कोचिन शिपयार्ड जैसे मल्टीबैगर सरकारी शेयर और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंकिंग स्टॉक शामिल हैं.


भारत के सबसे ज्यादा 13 शेयरों को स्थान


एफटीएसई ने यह बदलाव शुक्रवार को किया. बदलाव के तहत एफटीएसई के ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में भारत के बाद सबसे ज्यादा ताईवान के 6 शेयरों को शामिल किया गया. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के एक-एक शेयरों को भी एफटीएसई ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में जगह दी गई. इस तरह एफटीएसई के प्रतिष्ठित इंडेक्स में 22 शेयर जोड़े गए.


ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में इन शेयरों को किया गया शामिल


एफटीएसई के ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में भारत से शामिल किए गए शेयरों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारत डायनेमिक्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कोचिन शिपयार्ड, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, जीई टीएंडडी इंडिया, हिताची एनर्जी इंडिया, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (हुडको), आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, केईआई इंडस्ट्रीज, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं.


लार्ज कैप इंडेक्स में इन 14 शेयरों को मिली जगह


ऑल वर्ल्ड इंडेक्स के साथ ही एफटीएसई के अन्य इंडिसेज में भी बदलाव किए गए. एफटीएसई के लार्ज कैप इंडेक्स में भारत के 14 शेयरों को जोड़ा गया. उनमें भारत डायनेमिक्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), जिंदल स्टेनलेस, लिंडे इंडिया, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, ऑयल इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, पीबी फिनटेक, फीनिक्स मिल्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, रेल विकास निगम (आरवीएनएल), थर्मैक्स-ए, टोरेंट पावर और यूएनओ मिंडा शामिल हैं. इस इंडेक्स से अडानी विल्मर, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), पेज इंडस्ट्रीज, टाटा एलेक्सी और यूपीएल को बाहर कर दिया गया.


एफटीएसई मिड कैप इंडेक्स में हुए ये बदलाव


एफटीएसई के मिड कैप इंडेक्स में अडानी विल्मर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक, कोचिन शिपयार्ड, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, जीई टीएंडडी इंडिया, हिताची एनर्जी इंडिया, हुडको, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, केईआई इंडस्ट्रीज, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, मोतीलाल ओसवाल, पेटीएम, पेज इंडस्ट्रीज, टाटा एलेक्सी और यूपीएल को जोड़ा गया, जबकि दूसरी ओर मिड कैप इंडेक्स से डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) जिंदल स्टेनलेस, लिंडे इंडिया, मझगांव डॉक, ऑयल इंडिया, ओएफएसएस, पीबी फिनटेक, फीनिक्स मिल्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स, आरवीएनएल, थर्मैक्स-ए, टोरेंट पावर और यूएनओ मिंडा को बाहर कर दिया गया.


ये भी पढ़ें: टाटा समूह के ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिलेगी निफ्टी50 में एंट्री, अगले महीने से बाहर हो जाएंगे ये शेयर