Fuel Credit Card Demand Rises: महंगे पेट्रोल डीजल ( Costly Petrol Diesel) से आम लोग परेशान हैं. बीते कुछ महीनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. हालांकि महंगे ईंधन से राहत पाने के लिये ऐसे क्रेडिट कार्ड की मांग में उछाल देखने को मिली है जो पेट्रोल डीजल डलवाने पर कैशबैक या कुछ और बेनेफिट्स देते हैं.
फ्यूल क्रेडिट कार्ड की बढ़ी मांग
बैंकबाजार मनीमूड के 2022 के रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों को देखते हुये पेट्रोल डीजल पर बेनेफिट देने वाले क्रेडिट कार्ड्स की मांग में 10 गुना तक का इजाफा हुआ है. महंगे ईंधन के बाद कंज्यूमर हर उस ऑप्शन को अपना रहे हैं जिससे उन्हें पेट्रोल डीजल डलवाने के लिये कम कीमत चुकानी पड़े. इसके चलते फ्यूल क्रेडिट कार्ड की हिस्सेदारी पिछले साल के 4.95 फीसदी से बढ़कर 2021 में 13.1 फीसदी तक जा पहुंची है. रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल डीजल की ऊंची कीमतों से राहत मिलने की जब कोई उम्मीद नहीं दिख रही और स्कूल दफ्तर सभी खुल रहे हैं तो ऐसे में ईंधन के मद में पैसे बचाने के लिये फ्यूल क्रेडिट कार्ड की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है.
क्या है पेट्रोल डीजल की कीमत
पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है तो डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. दरअसल 4 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी उसके बाद राज्यों ने भी वैट घटाया जिसके चलते पेट्रोल डीजल के दामों में कुछ कमी आई है.