Fuel Demand in India: भारत में पेट्रोल और डीजल जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की मांग 2022 में 7.73 फीसदी बढ़ सकती है. यह दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे तेजी से बढ़ेगी. तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने अपनी मंथली रिपोर्ट में कहा कि भारत में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की रोजाना मांग 2021 में 47.7 लाख बैरल थी. इसके 2022 में बढ़कर 51.4 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमान है.


फ्यूल डिमांड के मामले में इस साल चीन-अमेरिका को भी पीछे छोड़ेगा भारत
चीन में 1.23 फीसदी, अमेरिका में 3.39 फीसदी और यूरोप में 4.62 फीसदी के मुकाबले भारत में तेल की मांग में बढ़ोतरी दुनिया में सबसे तेज गति से होगी. गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता देश है.


क्या है ओपेक की रिपोर्ट में
ओपेक की रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसून के आने के कारण मौजूदा साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में तेल की मांग में गिरावट आएगी, लेकिन त्योहार और छुट्टियों के साथ अगली तिमाही में इसमें तेजी आएगी. भारत में औद्योगिक गतिविधियां भी प्री-कोविड स्तर पर लौट आई हैं और इसके असर से देश में ईंधन की मांग और भी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते यहां ज्यादा तेल की सप्लाई करने की जरूरत होगी. 


रूस है भारत के लिए सबसे बड़ा कच्चे तेल का इंपोर्ट सप्लायर
आंकड़ों के मुताबिक भारत को कच्चे तेल के आयात के मामले में जून में रूस सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता यानी सप्लायर बन गया है. जून में भारत के कुल तेल आयात में रूस की हिस्सेदारी 24 फीसदी थी. वहीं इराक की हिस्सेदारी 21 फीसदी और तीसरे नंबर पर 15 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ सऊदी अरब का स्थान रहा.


ये भी पढ़ें


5G Rollout Preparation: रिलायंस जियो, Vi में 5जी जॉब पोस्टिंग में 65 फीसदी की बढ़ोतरी, जमकर हो रही हायरिंग


Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल में भारी गिरावट के बीच जानें देश में कितने सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल