Fund ka Funda: फंड का फंडा में हम आपको हर बार बताते हैं शेयर बाजार से जुड़ी ऐसी बारीकियां जो आपके ट्रेडिंग और निवेश के लिए बेहद काम आ सकती हैं. यहां आपको शेयर बाजार से लेकर निवेश, म्यूचुअल फंड, बचत और कई आर्थिक पहलुओं पर वैल्यू रिसर्च के धीरेंद्र कुमार की एक्सपर्ट सलाह मिलेगी जिसे अपनाकर आप अपने वित्तीय प्रबंधन को अधिक कुशलता से संभाल सकेंगे.

बढ़ती महंगाई के दौर में रसोई गैस से लेकर हर तरह का ईंधन और रोजमर्रा के कामकाज की वस्तुओं के दाम भी बढ़ चुके हैं. लोगों का ये मानना है कि आज के समय में ऐसी कोई चीज नहीं है जो महंगी ना हो. हालांकि शेयर बाजार के लिहाज से कई शेयर ऐसे हैं जो आपको काफी सस्ते दामों पर मिल रहे हैं. तो आज हम आपको ऐसे सस्ते शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस महंगाई के दौर में भी अपने पीई से नीचे मिल रहे हैं और हाल के दिनों में अपने ऊंचे स्तर से नीचे आए हैं. यहां हम आपको 21 शेयरों के नाम बताएंगे जो अपने हाई लेवल से काफी नीचे आने के बाद आपको सस्ते में मिल रहे हैं.

जानिए महंगाई के दौर में सस्ते मिल रहे लार्जकैप शेयरों के नाम

शेयर का नाम 3 महीने का रिटर्न (% में) एक साल का रिटर्न (% में) P/E
हिंदुस्तान यूनीलीवर (एचयूल)  15.6  -1.0 66.1
टेक महिंद्रा  -32.1 -5.9 17.7
डीवीज लैब्स  -18.3 -20.1 32.8
बर्जर पेंट्स  -18.7 -27.9 69.2

यहां जानिए कुछ अच्छी मिडकैप कंपनियों के शेयरों के नाम जो महंगाई के दौर में मिल रहे हैं सस्ते

शेयर का नाम 3 महीने का रिटर्न (% में) एक साल का रिटर्न (% में) P/E
कोलगेट पामोलिव -2.0 -7.8 39.6
HDFC AMC 19.1 -34.2 29.2
एस्ट्रल -16.9 -16.8 70.8
पेट्रोनेट एलएनजी 10.0 -1.9 9.6
इंद्रप्रस्थ गैस -6.7 -36.1 17.0

इस तरह यहां बताए गए शेयर आपको बढ़ती महंगाई के दौर में भी सस्ते मिल रहे हैं और आप इनमें अपनी सामर्थ्य और इच्छा के मुताबिक निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें

Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटा, 79.33 पर आया

Ambani-Adani: 5जी नीलामी में पहली बार आमने सामने होंगे अंबानी-अडानी, अभी तक नहीं हुआ है सीधा मुकाबला