Fund Ka Funda: फंड का फंडा में हम आपको हर बार बताते हैं शेयर बाजार से जुड़ी ऐसी बारीकियां जो आपके ट्रेडिंग और निवेश के लिए बेहद काम आ सकती हैं. यहां आपको शेयर बाजार से लेकर निवेश, म्यूचुअल फंड, बचत और कई आर्थिक पहलुओं पर वैल्यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार की एक्सपर्ट सलाह मिलेगी जिसे अपनाकर आप अपने वित्तीय प्रबंधन को अधिक कुशलता से संभाल सकेंगे.


गिरावट के दायरे में हो बाजार तो क्या करें
धीरेंद्र कुमार का कहना है कि आजकल जैसा बाजार दिख रहा है जो गिरावट के दायरे में है, इसमें बाजार में पैसा लगाना सस्ता होता है. हालांकि उनका ये भी कहना है कि इस गिरते हुए बाजार में पैसा लगाना मुश्किल भी हो सकता है. बाजार में गिरावट का दौर लंबे समय तक चलता है और इसका फायदा उठाना चाहिए.


सारा पैसा एक साथ ना लगाएं
बाजार के बारे में कहा जाता है कि ये चढ़ता सीढ़ियों से है और उतरता लिफ्ट से है, इसका अर्थ है कि ये धीरे धीरे चढ़ता है और गिरता तेजी से है. इस स्थिति में सारा पैसा किसी एक 
गिरावट के दौर में नहीं लगा देना चाहिए.


निवेशकों के लिए सटीक सलाह
बाजार में ऐसे निवेशक हैं जो किसी दिन बाजार में तेज गिरावट आने पर सारा पैसा उसी दिन लगाने की सोच रखते हैं लेकिन जब वो देखते हैं कि बाजार में और गिरावट आ रही है तो उन्हें अफसोस होता है कि उन्होंने ऊंचे भाव पर शेयर खरीद लिए हैं. तो आपको यही सलाह है कि आप अपनी सहूलियत के मुताबिक और बाजार की क्रमशः गिरावट में एक साथ पैसा न लगाकर धीरे धीरे पैसा लगाएं. 



Amrapali Housing Latest News: आम्रपाली के होम बायर्स को घर के पजेशन के लिए करनी होगी और जेब ढीली, जानें पूरी खबर



Bank Of Baroda Update: बैंक ऑफ बड़ौदा ने महंगा किया कर्ज, आज 12 जुलाई से नई दरें लागू, जानें डिटेल्स