Fund Ka Funda: फंड का फंडा में हम आपको हर बार बताते हैं शेयर बाजार से जुड़ी ऐसी बारीकियां जो आपके ट्रेडिंग और निवेश के लिए बेहद काम आ सकती हैं. यहां आज आपको निवेश, बचत और कई आर्थिक पहलुओं पर वैल्यू रिसर्च के धीरेंद्र कुमार की एक्सपर्ट सलाह मिलेगी जिसे अपनाकर आप अपने वित्तीय प्रबंधन से पैसे से पैसा बना सकेंगे. 


क्या हैं इंडेक्स फंड और कैसे लगा सकते हैं इनमें पैसा
जब आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आप किसी फंड मैनेजर को अपना पैसा निवेश करने के लिए देते हैं और वो आपके रिस्क उठाने की क्षमता के अनुसार शेयर बाजार में किसी निश्चित अनुपात में निवेश करता है. इसी तरह अगर आपका पैसा सेंसेक्स फंड में लगा है तो आपका पैसा उसी अनुपात में बढ़ेगा जिस तरह से इंडेक्स पर पैसा बढ़ रहा है. इस तरह के फंड को एक जोखिम रहित और कम लागत वाला इनवेस्टमेंट माना जाता है. इंडेक्स फंड में निवेशक कम लागत में आसानी से शेयरों में निवेश कर सकता है. 


इंडेक्स म्यूचुअल फंड या इंडेक्स फंड्स को पैसिव फंड भी कहते हैं और ये फंड उसी सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं जिस इंडेक्स को ये ट्रैक करते हैं. इस तरह ये पैसिव मैनेज फंड होते हैं. जानें इंडेक्स फंड से जुड़ी कुछ खास बातें


इंडेक्स वेटेज एवरेज कंपोजिट स्कोर होता है जो शेयर बाजार के प्रदर्शन को ट्रैक करता है.  


इसका कैलकुलेशन चुनिंदा शेयरों की कीमतों के जरिये होता है,  जो किसी तरह से बाजार के रिप्रेजेंटेटिव होते हैं. 


बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी इसके उदाहरण हैं.


इंडेक्स फंड का रिटर्न उस अंडरलाइंग इंडेक्स से जुड़ा होता है जिसे ट्रैक किया जा रहा है.


सक्रिय या  एक्टिवली मैनेज्ड फंडों के उलट इंडेक्स फंड मॉडरेट रिस्क यानी मध्यम जोखिम निवेश हैं.


चढ़ते बाजार में ये एकमुश्त शानदार रिटर्न भी दे सकते हैं और गिरते बाजार में इनसे निगेटिव रिटर्न भी मिलने की आशंका होती हैं.



ये भी पढ़ें


Cashless Treatment: कैशलेस इलाज कराने वालों को सुविधा, IRDA ने बीमा कंपनियों को अस्पतालों को पैनलबद्ध करने की दी आजादी


GST on Crematorium Services: क्या श्मशान सेवाओं पर भी लगेगा GST? सरकार की ओर से ये है जवाब, जानें