Fund ka Funda: क्या आप भी एक करोड़ रुपये अपने पोर्टफोलियो में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ उपाय हैं. जैसे कहा जाता है कि बूंद-बूंद से सागर बनता है तो इसी तरह छोटी छोटी बचत से आप भी 1 करोड़ रुपये का कोष इकट्ठा कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंपाउंडिग के जादू का फायदा उठाना होगा.
फंड का फंडा में हम आपको हर बार बताते हैं शेयर बाजार से जुड़ी ऐसी बारीकियां जो आपके ट्रेडिंग और निवेश के लिए बेहद काम आ सकती हैं. यहां आज आपको निवेश, बचत और कई आर्थिक पहलुओं पर वैल्यू रिसर्च के धीरेंद्र कुमार की एक्सपर्ट सलाह मिलेगी जिसे अपनाकर आप अपने वित्तीय प्रबंधन को अधिक कुशलता से संभाल सकेंगे.
क्या आप जानते हैं कि 1300 रुपये से 30 साल में एक करोड़ रुपये इक्ट्ठा कर सकते हैं. लेकिन आप एक करोड़ रुपये से संतुष्ट ना हों, भले ही ये आपको आज एक बड़ी रकम लग सकती है और आज 1 करोड़ रुपये लगाने पर करीब 50,000 रुपये की राशि नियमित अंतराल पर मिल सकती है लेकिन 30 साल के लिहाज से देखें तो ये छोटी रकम होगी.
यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ कैलकुलेशन जो अलग-अलग आयु और इनकम के साथ निवेश अवधि के लिहाज से 1 करोड़ रुपये का कॉरपस बनाकर देने में सक्षम रहेगी.
पहला उदाहरण- 50 साल की उम्र में अगर आप 10 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 30,000 रुपये का निवेश करना होगा. इस पर 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से देखा जाए तो ये 10 साल में एक करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बन जाएगा.
दूसरा उदाहरण- अगर आप 45 साल में 1 करोड़ रुपये के लक्ष्य के लिए निवेश करते हैं तो आपको 15 साल के लिए निवेश करना होगा और ये 12,000 रुपये की मासिक निवेश राशि होनी चाहिए. इसमें भी 12 फीसदी
तीसरा उदाहरण- 40 साल की उम्र के शख्स को 20 साल तक 5500 रुपये का निवेश करना होगा जिससे वो 60 साल की आयु के बाद एक करोड़ रुपये का कोष बना सकता है.
चौथा उदाहरण- 35 साल की आयु में निवेश करने वाले शख्स को 25 साल के लिए हर महीने 2500 रुपये का निवेश करना होगा जिससे वो 1 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकता है. इसे भी 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है.
पांचवा उदाहरण- 30 साल की आयु में अगर आप निवेश करते हैं तो 30 साल के लिए महीने में 1300 रुपये निवेश करने होंगे. इस तरह देखा जाए तो जितनी कम आयु में आप निवेश शुरू कर दें उतना ही कम आपको पैसा लगाना होगा.
कहां करें निवेश
आप अच्छे म्यूचुअल फंड, शेयर पोर्टफोलियो या बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं. इनमें आसानी से 12 फीसदी सालाना रिटर्न हासिल किया जा सकता है और अगर आप खुद अच्छे म्यूचुअल फंड्स या शेयरों का चुनाव नहीं कर सकते तो एक्सपर्ट की सलाह से अपना निवेश पोर्टफोलियो बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें