F&O Traders Loss: शेयर बाजार में डेरिवेटिव्स सेगमेंट (Derivatives Segment) यानि फ्यूचर एंड ऑप्शन (Future & Options) में ट्रेड करने वाले 1.13 करोड़ ट्रेडर्स ने 1.81 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए. वित्त वर्ष 2023-24 में ही अकेले निवेशकों को 75000 करोड़ रुपये का नुकसान वायदा कारोबार में ट्रेडिंग करने के चलते हुआ है. शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेड करने पर निवेशकों को हुए नफा-नुकसान को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया है.  


निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान!


सेबी ने वित्त वर्ष 2021-22 से लेकर वित्त वर्ष 2023-24 की तीन साल की अवधि के दौरान इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग पर ट्रेडर्स को हुए फायदे और नुकसान को लेकर एक रिपोर्ट तैयार किया है. रिपोर्ट में सेबी ने बताया कि इस तीन वित्त वर्ष के दौरान 1.13 करोड़ यूनिक इंडीविजुअल ट्रेडर्स ने फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करने पर 1.81 लाख करोड़ रुपये की अपनी गाढ़ी कमाई को गंवा दिया है. ट्रेडिंग में हुए नुकसान में ट्रांजैक्शन कॉस्ट को भी जोड़ा गया है. 


हर ट्रेडर को 1.20 लाख रुपये का औसतन नुकसान


वित्त वर्ष 2023-24 में ही 75000 करोड़ रुपये का निवेशकों को नुकसान हुआ है. सेबी के मुताबिक 91.1 फीसदी इंडीविजुअल ट्रेडर्स जिनकी संख्या 73 लाख ट्रेडर्स है उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करने पर पैसे गवाएं हैं. जिन 73 लाख ट्रेडर्स को नुकसान हुआ है उनमें से हर ट्रेडर्स को औसतन 2023-24 में 1.20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है जिसमें ट्रांजैक्शन कॉस्ट को भी जोड़ा गया है.  


4 लाख ट्रेडर्स को औसतन 28 लाख रुपये का नुकसान


सेबी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 1 करोड़ नुकसान झेलने वाले ट्रेडर्स जो कुल ट्रेडर्स के 92.8 फीसदी हैं उन्हें पिछले तीन वित्त वर्ष में फ्यूचर एंड ऑप्शंस में ट्रेडिंग करने पर 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पैसा गंवाने वाले ट्रेडर्स में 3.5 फीसदी यानि 4 लाख ट्रेडर्स ऐसे हैं जिनमें से प्रति व्यक्ति को औसतन 28 लाख रुपये का नुकसान हुआ है जिसमें ट्रांजैक्शन कॉस्ट भी शामिल है. 


 केवल 1 फीसदी निवेशक ने बनाएं 1 लाख रुपये 


सेबी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि केवल 7.2 फीसदी फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडर्स हैं जिन्हें पिछले तीन वित्त वर्ष के दौरान मुनाफा हुआ है. और इनमें से भी केवल 1 फीसदी ही ऐसे निवेशक हैं जिन्होंने 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है.  


ये भी पढ़ें 


EPFO Payroll Data: रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी का असर, जुलाई 2024 में रिकॉर्ड 19.94 लाख बनें ईपीएफओ के नए सदस्य