Future Enterprises Limited in Debt: भारी कर्ज में डूबी हुई कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेस लिमिटेड (Future Enterprises Limited) शुक्रवार यानी 14 अक्टूबर 2022 को एक बार फिर अपने कर्ज को चुकाने में नाकाम रही. कंपनी ने बताया कि वह नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) पर कुल ब्याज का देय 8.98 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर पाई. एक एक हफ्ते में दूसरी बार है जब कंपनी अपने कर्ज पर लगने वाले ब्याज का भुगतान करने में असमर्थ रही है. इससे पहले भी फ्यूचर एंटरप्राइजेस लिमिटेड (FEL) बुधवार यानी 12 अक्टूबर 2022 को अपने NCDs के 9.16 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान नहीं कर पाई थी. कंपनी ने बताया की FEL की 9.16 करोड़ रुपये का उसे 13 अक्टूबर तक देने थे, लेकिन खराब वित्तीय स्थिति (Financial Crisis of Future Group) के कारण इसे कंपनी इस ब्याज को नहीं चुका पाए.
अप्रैल ले कंपनी ने नहीं चुकाया ब्याज
आपको बता दें कि फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने 112 करोड़ रुपये के कुल सिक्योरिटीज पर 13 अप्रैल 2022 से लेकर 12 अक्टूबर 2022 तक ब्याज नहीं चुकाया है. फ्यूचर ग्रुप (Future Group) ने पिछले महीने में कई बार अपने ब्याज को चुकाने में नाकाम रही हैं. ऐसे में कर्ज में डूबी कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू करने के लिए कुल तीन याचिकाएं दाखिल किए गए हैं. यह याचिकाएं नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने दाखिल की गई है. बता दें कि कंपनी के लैंडर ने कंपनी की फॉरेंसिक ऑडिट करने के लिए एक ऑडिटर की भी नियुक्ति की है.
फ्यूचर ग्रुप के बारे में जानें-
फ्यूचर ग्रुप ने कई तरह के सेक्टर में बाकी कंपनियों के साथ निवेश कर रखा है.यह कंपनी इंश्योरेंस,टैक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स में काम करते हैं. हाल ही में फ्यूचर ग्रुप (Big Bazaar) 19 रिटेल कंपनियों के साथ रिलायंस रिटेल के साथ डील करने वाली थी, लेकिन अपने लेंडर्स को कर्ज न चुकाने के कारण इस साल अप्रैल में यह डील टूट गई.
ये भी पढ़ें-