रिलायंस रिटेल को अपना रिटेल बिजनेस बेच चुके फ्यूचर ग्रुप ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि यह सौदा बगैर किसी अड़चन के पूरा हो. फ्यूचर ग्रुप ने कहा है कि अमेजन जिस मुद्दे को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट में गई है, उसमें उनकी कंपनी पार्टी (पक्ष) नहीं है, इसलिए सौदे की शर्तें इस पर लागू नहीं होतीं. सिंगापुर की आर्बिट्रेशन अदालत ने कहा था कि अमेजन की याचिका पर तब तक अंतिम फैसला नहीं हो जाता तब तक फ्यूचर रिलायंस के साथ अपने सौदे को अंतिम रूप नहीं दे सकता. लेकिन फ्यूचर ग्रुप ने कहा है सिंगापुर के इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर का फैसला यहां की अदालत पर लागू नहीं होता.


अंतरराष्ट्रीय अदालत ने सौदा रोकने के लिए कहा है 


सिंगापुर के इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) ने फ्यूचर ग्रुप से कहा है कि वह रिलायंस के साथ अपने सौदे को तब तक के लिए रोक दे जब तक कि अमेजन की ओर से दायर अपील पर अंतिम फैसला न आ जाए. इस फैसले के बाद रिलायंस को अपना रिटेल बिजनेस बेच चुके फ्यूचर ने कहा कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने इस पर कानूनी सलाह ली है. कंपनी के बोर्ड ने रिलायंस के समझौते को पूरी तरह परखा है और शेयर होल्डरों के हित में इस सौदे को जारी रखने का फैसला किया है. अगस्त ने रिलायंस रिटेलन ने फ्यूचर ग्रुप का रिटेल कारोबार खरीदने का फैसला किया था. इस मामले के एक जानकार का कहना है जब तक कोई भारतीय अदालत इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले का समर्थन न करे तब तक यह देश में लागू नहीं हो सकता.


अमेजन ने कहा, ‘फर्स्ट रिफ्यूजल’ का हक हमारे पास


अमेजन ने SIAC में दायर अपील में कहा है कि फ्यूचर ने अपने रिटेल बिजनेस को रिलायंस को बेचने में उसके साथ किए गए उस कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन किया है, जिसके तहत उसने फ्यूचर में अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी खरीदी थी. रिलायंस और फ्यूचर ने आपस में सौदा करने से पहले इसकी मंजूरी नहीं ली. लिहाजा दोनों के बीच का सौदा मान्य नहीं होगा. अमेजन को ' फर्स्ट रिफ्यूजल' का विकल्प मिलना चाहिए. अमेजन ने पिछले साल फ्यूचर ग्रुप में अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी खरीदी थी. अमेजन का कहना है कि करार के मुताबिक फ्यूचर बगैर अमेजन की अनुमति के रिलायंस या किसी ऐसी दूसरी कंपनी को अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच सकती क्योंकि ‘ फर्स्ट रिफ्यूजल’ का अधिकार उसके पास है. अमेजन की फ्यूचर रिटेल में पांच फीसदी हिस्सेदारी है. फ्यूचर रिटेल के तहत ही बिग बाजार और ईजी डे स्टोर का संचालन किया जाता है. पिछले साल अमेजन ने 1500 करोड़ रुपये में फ्यूचर कूपन्स की 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी.


ऑनलाइन खरीदारी के वक्त इन बातों का रखें ध्यान, धोखाधड़ी और मिलावटी सामान से बचाने के आएगा काम


वित्त मंत्रालय ने कर्ज पर ब्याज छूट को लेकर जारी किए दिशानिर्देश