G20 Summit 2023: क्या है ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस, पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में की जिसकी घोषणा?
G20 Summit Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि क्लीन एनर्जी के मोर्चे पर भारत पूरी दुनिया को लीड करे. इसे ध्यान में रखते हुए भारत पहले सोलर अलायंस की शुरुआत कर चुका है...
![G20 Summit 2023: क्या है ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस, पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में की जिसकी घोषणा? G20 Summit 2023 Delhi PM Modi announces Global Biofuel Alliance several countries joined G20 Summit 2023: क्या है ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस, पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में की जिसकी घोषणा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/1c27e928abd0980ab689defff892a7b01694263659489685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G20 Summit India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन शनिवार को स्वच्छ ऊर्जा के मामले में भारत की ओर से एक और महत्वपूर्ण पहल का ऐलान किया. उन्होंने इस मौके पर ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस लॉन्च करने की घोषणा की. पीएम मोदी ने नए अलायंस की शुरुआत करते हुए दुनिया के देशों से उससे जुड़ने का आह्वान किया.
अलायंस का हिस्सा बने ये देश
ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस दुनिया में वैकल्पिक व स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने का प्रयास है. भारत के अलावा अमेरिका और ब्राजील इस नए अलायंस के फाउंडिंग मेंबर हैं. ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस के लॉन्च होने के बाद तीनों फाउंडिंग मेंबर्स समेत अर्जेंटीना और इटली जैसे कुल 11 देश इससे जुड़ चुके हैं. इस अलायंस का उद्देश्य बायोफ्यूल्स के मामले में वैश्विक भागीदारी को मजबूत बनाना और उनके इस्तेमाल को बढ़ावा देना है.
अलायंस से क्या होंगे फायदे
पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि फ्यूल ब्लेंडिंग के मामले में सभी देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने भारत की ओर से प्रस्ताव दिया कि वैश्विक स्तर पर पेट्रोल में 20 फीसदी तक इथेनॉल मिलाने की पहल की जाए. इसके विकल्प के तौर पर अन्य ब्लेंडिंग मिक्स भी खोजे जा सकते हैं. यह व्यापक वैश्विक कल्याण के लिए स्टेबल एनर्जी सप्लाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ जलवायु की सुरक्षा करने में मददगार साबित होगा.
पहले ही दे दिए थे संकेत
पीएम मोदी ने इसे पहले संकेत दिया था कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत बायोफ्यूल पर ग्लोबल अलायंस की आधिकारिक शुरुआत कर सकता है. भारत पहले से ही इस दिशा में काम कर रहा था. सरकार ने इस साल फरवरी में कहा था कि भारत, अमेरिका और ब्राजील मिलकर इस तरह का अलायंस तैयार करेंगे. आपको बता दें कि भारत, अमेरिका और ब्राजील अभी दुनिया के प्रमुख बायोफ्यूल उत्पादकों में से हैं.
बायोफ्यूल का क्या मतलब है
बायोफ्यूल का मतलब ऐसी रीन्यूएबल एनर्जी से है, जो बायोमास से तैयार होती है. बायोमास में प्लांट एंड एग्रीकल्चर, एनिमल, डोमेस्टिक, इंडस्ट्रियल बायोवेस्ट शामिल होते हैं. बायोफ्यूल को पारंपरिक फॉसिल फ्यूल (पेट्रोलयिम ईंधन) की तुलना में पर्यावरण के अधिक अनुकूल माना जाता है, क्योंकि इनके इस्तेमाल से कम प्रदूषण होता है. भारत इससे पहले ग्लोबल सोलर अलायंस की भी शुरुआत कर चुका है.
ये भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी पर दुनिया भर में लगने वाला है बैन? जी20 शिखर सम्मेलन में इस बात पर बनी सहमति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)