GAIL Buyback Plan: क्या आपके पास सरकारी कंपनी गेल (Gas Authority Of India Ltd) के शेयर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. गेल (Gas Authority Of India Ltd) के बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है. गेल ने फैसला किया है कि बायबैक प्लान के तहत कंपनी 1082.72 करोड़ रुपये का शेयर निवेशकों से वापस खरीदेगी. कंपनी ने 22 अप्रैल 2022 बायबैक (Buyback) के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में गेल (GAIL) ने बताया है कि कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5.69 करोड़ शेयर अपने शेयरधारकों ( Shareholders) कंपनी 190 रुपये के भाव पर खरीदेगी. गेल के इस ऐलान के बाद कंपनी का शेयर 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 155.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि गेल ने 24 फीसदी ज्यादा प्रीमियम रेट पर बायबैक में शेयर खरीदने जा रही है. यानि जो निवेशक बायबैक के तहत शेयर टेंडर करते हैं उन्हें 24 फीसदी तक फौरन रिटर्न मिल सकता है.
कंपनी ने इक्विटी शेयरों के बायबैक के लिए शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार, 22 अप्रैल, 2022 को रिकॉर्ड तारीख के रूप में निर्धारित किया है. बायबैक की पेशकश सेबी रेग्युलेशन 2018 के अनुसार निविदा प्रस्ताव मार्ग के माध्यम से आनुपातिक आधार पर की जाएगी.
गेल में सरकारी की 51.45 फीसदी हिस्सेदारी है. तो फौरन पोर्टफोलियो इवेस्टर्स की हिस्सेदारी 19.37 फीसदी, और म्यूचुअल फंड की 9.09 फीसदी स्टेक है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें