प्रिसिजन कंपोनेंट की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ ने अपने निवेशकों को अच्छी कमाई करा दी है. वोलेटाइल बाजार में कंपनी का शेयर पिछले सप्ताह आए आईपीओ के बाद आज 42 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. यानी इस छोटे आईपीओ के निवेशकों को शेयर लिस्ट होते ही 42 फीसदी की कमाई हो गई.
निवेशकों को हर लॉट पर हुई इतनी कमाई
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर आज 221 रुपये यानी 42 फीसदी प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट हुआ. कंपनी ने आईपीओ में 503 से 529 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था, जबकि उसके एक लॉट में 28 शेयर शामिल थे. इस तरह आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 14,812 रुपये लगाने की जरूरत पड़ी थी. आईपीओ लिस्ट होने के बाद अब एक लॉट की वैल्यू 21,000 रुपये हो गई है, यानी निवेशकों को हर लॉट पर 6,188 रुपये का फायदा हो गया है.
कई देशों में हैं गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के ग्राहक
फरवरी 2009 में बनी कंपनी गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग डिस्क एंड स्ट्रिप स्प्रिंग, कॉयल एंड स्पाइरल स्प्रिंग और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्सूशंस जैसे प्रिसिजन कंपोनेंट बनाती है. कंपनी इन उत्पादों को ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यु्फैक्चरर्स को सप्लाई करती है. कंपनी के ग्राहक भारत के अलावा जर्मनी, डेनमार्क, चीन, इटली, ब्राजील, अमेरिका, स्वीडन और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में हैं.
200 गुने से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
उसका 167.93 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 सितंबर को खुला था और सब्सक्रिप्शन के लिए 4 सितंबर तक खुला रहा था. आईपीओ में 135.34 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए थे, जबकि ऑफर फोर सेल के तहत 32.59 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखे गए थे. आईपीओ को क्यूआईबी कैटेगरी में 232.54 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 414.62 गुना और रिटेल कैटेगरी में 91.95 गुना सब्सक्राइब किया गया. एम्पलॉई कैटेगरी में इश्यू को 258.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस तरह आईपीओ ओवरऑल 201.41 गुना सब्सक्राइब किया गया.
इस आईपीओ को मिले सब्सक्रिप्शन ने नया रिकॉर्ड भी बना दिया. 200 गुने से ज्यादा के सब्सक्रिप्शन के साथ उसका नाम सबसे तगड़े रिस्पॉन्स वाले आईपीओ की कतार में शामिल हो गया. यह अब तक इस साल का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन पाने वाला आईपीओ बन गया है.
ये भी पढ़ें: इस छोटी कंपनी के आईपीओ पर पहले ही दिन टूट पड़े निवेशक, GMP दे रहा अच्छी कमाई के संकेत