(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gandhar Oil Refinery Listing: गांधार आयल रिफाइनरी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग, 75 फीसदी प्रीमियम के साथ किया बाजार में आगाज
Bumper Listing: गांधार आयल रिफाइनरी का आईपीओ अपनी कीमत के 75 फीसद प्रीमियम पर बीएसई पर लिस्ट हुआ. कंपनी के स्टॉक ने 295.4 रुपये से ट्रेड करना शुरू किया जबकि इश्यू की कीमत 169 रुपये थी.
Gandhar Oil Refinery: गांधार आयल रिफाइनरी (Gandhar Oil Refinery) के आईपीओ ने गुरुवार को धमाकेदार तरीके से शेयर मार्केट में एंटर किया. कंपनी का आईपीओ अपनी कीमत के 75 फीसद प्रीमियम पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हुआ. कंपनी के स्टॉक ने 295.4 रुपये से ट्रेड करना शुरू किया, जबकि इसके इश्यू की कीमत 169 रुपये थी.
65 फीसद ओवर सब्सक्राइब हो गया था आईपीओ
कंपनी का आईपीओ तीन दिन के लिए खुला था. कंपनी ने 500 करोड़ रुपये बाजार से इकट्ठे करने के लिए आईपीओ लाया था, जो कि 65 फीसद ओवर सब्सक्राइब हो गया था. निवेशकों ने तीन दिन के अंदर इस पर 23 हजार करोड़ रुपये लगा दिए थे.
कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 59.71 रह जाएगी
इस आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 87.5 फीसद से घटकर 59.71 रह जाएगी. कंपनी ने 16 एंकर निवेशकों से 169 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 150 करोड़ रुपये इकट्ठे किए थे. आईपीओ में संस्थागत निवेशकों के लिए तय किए गए हिस्सा भी 129 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों ने इसे 28.95 गुना तक सब्सक्राइब किया था.
कर्ज उतारेगी और नए निवेश करेगी कंपनी
इस आईपीओ में कंपनी ने कुल 302 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए थे. वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 198.69 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के प्रमोटर और निवेशक बेच रहे हैं. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 160 से 169 रुपये तय किया था. कंज्यूमर और हेल्थ केयर एंड इंडस्ट्रीज के लिए व्हाइट ऑयल बनाने वाली कंपनी गांधार ऑयल रिफाइनरी इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज को वापस करने के लिए करेगी. बची हुई राशि को वर्किंग कैपिटल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. इस पैसे की मदद से कंपनी अपने तलोजा और सिलवासा प्लांट को उन्नत बनाने पर काम करेगी. गांधार ऑयल रिफाइनरी लगभग 440 उत्पाद बनाती है. यह न केवल व्हाइट ऑयल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है बल्कि 2022 में यह मार्केट शेयर के हिसाब से इस सेक्टर में दुनिया की टॉप-5 कंपनियों में भी शामिल थी.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin