इस IPO से निवेशकों पर बरसने वाला है पैसा, लिस्टिंग के दिन ही हो सकता है 48% का प्रॉफिट
गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ की लेटेस्ट जीएमपी की बात करें तो आज यानी 2 दिसंबर तक ये 40 रुपये था. यानी हर एक शेयर पर लगभग 48.19 फीसदी की बढ़तोरी.
भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बीच, एक आईपीओ ने निवेशकों को खुश कर दिया है. मौजूदा जीएम के अनुसार, यह आईपीओ जिसको अलॉट होगा, उसे लिस्टिंग के पहले ही दिन लगभग 48 फीसदी का प्रॉफिट होगा. दरअसल, हम बात कर रहे हैं गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ (Ganesh Infraworld IPO) की. 29 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस आईपीओ में अप्लाई की आखिरी तारीख 3 दिसंबर यानी कल है.
पहले ही दिन 1.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ (Ganesh Infraworld IPO) को पहले ही दिन 1.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी में जहां 2.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, एनआईआई कैटेगरी में 1.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आपको बता दें, आईपीओ पूरी तरह से 1.18 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. इनका मूल्य 98.6 करोड़ रुपये है.
कितना है जीएमपी
गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड आईपीओ की लेटेस्ट जीएमपी की बात करें तो आज यानी 2 दिसंबर 11.54 AM तक ये 40 रुपये था. यानी हर एक शेयर पर लगभग 48.19 फीसदी की बढ़तोरी. अगर इसी जीएमपी पर गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग होती है तो हर शेयर पर निवेशकों को लगभग 40 रुपये का मुनाफा होगा. आपको बता दें, कंपनी ने प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर रखा है.
क्या करती है कंपनी
आपको बता दें, गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड (Ganesh Infraworld Limited) भारत में इंडस्ट्रीयल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स, रेजिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग, पावर प्रोजेक्ट्स, रोड कंस्ट्रक्शन, रेलरोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन और संबंधित सेवाएं प्रदान करती है. वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 51.26 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 3.98 करोड़ रुपये था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: FIIs Investment: विदेशी निवेशक इन 4 शेयरों पर लगा रहे हैं दांव, 35 रुपये से कम है कीमत