एक दिन में पैसा कर दिया डबल, इस स्टॉक ने आते ही शेयर बाजार में मचाई तबाही
6 दिसंबर को गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड स्टॉक भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुआ और लिस्टिंग के दिन ही इस शेयर ने अपने उन निवेशकों का पैसा डबल कर दिया, जिन्हें इसका आईपीओ अलॉट हुआ था.
शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा. इस दिन सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 81,036.22 पर खुला और 0.14% की बढ़त लेकर 80,956.33 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 10.30 अंक की बढ़त लेकर 24,467.45 के स्तर पर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों ने शुक्रवार को अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन, एक शेयर ऐसा था, जिसने लिस्टिंग के दिन ही शेयर बाजार में तबाही मचा दी. इस शेयर ने एक दिन में अपने निवेशकों को 99.45 फीसदी का रिटर्न दिया. यानी निवेशकों का पैसा सिर्फ एक दिन में लगभग डबल हो गया. चलिए, इस तुफानी शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कौन सा है वह शेयर
हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, उसका नाम है गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड (Ganesh Infraworld). 6 दिसंबर को यह स्टॉक भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुआ और लिस्टिंग के दिन ही इस शेयर ने अपने उन निवेशकों का पैसा डबल कर दिया, जिन्हें इसका आईपीओ अलॉट हुआ था. आपको बता दें, गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड 29 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इस आईपीओ के लिए अप्लाई की आखिरी तारीख 3 दिसंबर थी. जबकि, 6 दिसंबर 2024 को यह भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुआ.
पहले ही दिन मिल गया था जोरदार सब्सक्रिप्शन
गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड के IPO को पहले ही दिन 1.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया था. रिटेल कैटेगरी में जहां इसे 2.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं, NII कैटेगरी में इसे 1.24 गुना सब्सक्राइब किया गया था. यह आईपीओ पूरी तरह से 1.18 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था. जिनका मूल्य 98.6 करोड़ रुपये था.
कंपनी करती क्या है
गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड (Ganesh Infraworld Limited) भारत में इंडस्ट्रीयल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स, रेजिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग के साथ-साथ पावर प्रोजेक्ट्स, रोड कंस्ट्रक्शन, रेलरोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन और उससे संबंधित काम करती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: PM Kisan: बटाई वाले किसानों को कब मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा, जानें सरकार का जवाब