Ganga Vilas Cruise Ticket Price: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज नदी में चलने वाले दुनिया के सबसे लंबे यात्री जहाज 'एमवी गंगा विलास क्रूज (MV Ganga Vilas Cruise) को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. आलीशान बने इस क्रूज के सफर पर स्वीडन के 31 पर्यटक सवार हैं. वहीं इस क्रूज की यात्रा के लिए टिकट मार्च 2024 तक बुक हो चुके हैं.

  


50-55 लाख रुपये प्रति व्यक्ति खर्चा 


पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आज रविदास घाट से क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास में सफर के लिए प्रति व्यक्ति 50-55 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके सफर के लिए मार्च 2024 तक टिकट बुकिंग फुल हो चुका है. ये जहाज देश के 5 राज्यों सहित बांग्लादेश सीमा को भी कवर करेगा. एक ओर इस लग्जरी यात्रा के लिए आपको प्रति यात्री लाखों रुपया खर्च करना होगा, वही दूसरी ओर इसके एक सूट की बुकिंग के लिए आपको 1 साल से अधिक समय का इंतजार भी करना होगा. 


मार्च 2024 तक बुकिंग फुल 


एमवी गंगा विलास का संचालन कर रही कंपनी अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज़ (Antara Luxury River Cruise) के उपाध्यक्ष सौदामिनी माथुर का कहना है कि दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज़ एमवी गंगा विलास पर वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक की पूरी यात्रा की लागत लगभग 50-55 लाख रुपये प्रति यात्री है. माथुर ने कहा कि क्रूज मार्च 2024 तक पूरी तरह से बुक है और उसके बाद ही बुकिंग मिलेगी. सीट हासिल करने वाले ज्यादातर पर्यटक अमेरिका और यूरोप से हैं. माथुर ने कहा कि पर्यटकों को स्थानीय भोजन और मौसमी सब्जियां खाने में परोसी जाएंगी.  


क्रूज में क्या है खास 


एमवी गंगा विलास भारत में निर्मित पहला क्रूज पोत है. लग्जरी क्रूज में तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट और सभी लग्जरी सुविधाएं हैं. इस क्रूज पर शाकाहारी भोजन, मिश्रित गैर-मादक पेय, स्पा और डॉक्टर कॉल की विशेष सुविधा भी मिलेगी. दुनिया की सबसे लंबी लग्जरी रिवर क्रूज़ एमवी गंगा विलास के कई विशेषताएं हैं.


यह असम के प्राचीन शहर से डिब्रूगढ़ तक की 3,200 किलोमीटर की पहली यात्रा पूरी करने के लिए रवाना हो गया है. अब इस जहाज की यात्रा के लिए बुकिंग अप्रैल 2024 के बाद ही उपलब्ध हैं. इसमें आपको भारत और बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता को जानने का मौका मिलेगा. यह क्रूज 17 नदी प्रणालियों से होकर गुजरेगा.


जहाज में 39 चालक दल के सदस्य 


अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज़ के संस्थापक और सीईओ राज सिंह का कहना है कि बोर्ड पर मांसाहारी भोजन या शराब नहीं मिलेगी. जहाज में 39 चालक दल के सदस्य हैं और इसके कप्तान महादेव नाइक को बनाया गया है, जिनके पास 35 से अधिक सालो का अनुभव है.


यह भी पढ़ें- OLA Layoffs: अब ओला में 200 कर्मचारियों पर गिरी गाज, कंपनी में छंटनी शुरू, जानिए क्या है कारण