Special Trains For Diwali-Chhath: आने वाले दिवाली और छठ के त्‍योहारों के मद्देनजर उत्तर रेलवे नई दिल्ली -पटना के बीच गतिशक्ति स्‍पेशल सुपरफास्‍ट रेलगाड़ी को चलाने जा रही रही और इसका शेड्यूल इस तरह बनाया गया है कि लोग त्योहार के मौके पर समय से घर पहुंच सकें और इसके बाद वापस अपने काम वाली जगह पर आ सकें.


रेलयात्रियों को आने-जाने के लिए आसानी हो, इसके लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली-पटना के लिए स्पेशल ट्रेन के 12 फेरे चलाने का ऐलान किया है. लोगों को इन ट्रेनों के आने से कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी.


ट्रेन नंबर 02246/02245 का शेड्यूल जानें


ट्रेन नंबर 02246


02246 नई दिल्ली-पटना जंक्शन रिजर्व्ड सुपरफास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल रेलगाड़ी तारीख 10.11.2023, 11.11.2023, 14.11.2023, 15.11.2023, 16.11.2023 और 17.11.2023 को नई दिल्ली से रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 03.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.


ट्रेन नंबर 02245


वापसी दिशा में 02245 पटना जंक्शन-नई दिल्ली रिजर्व्ड सुपरफास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल रेलगाड़ी तारीख 11.11.2023, 12.11.2023, 15.11.2023, 16.11.2023, 17.11.2023 और 18.11.2023 को पटना जंक्शन से शाम 07.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 10.30  बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.


किन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन


इकोनॉमी एयरकंडीशंड डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी रास्ते में कानपुर सेन्‍ट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.


12 फेरे चलाए जाएंगे


उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन ट्रेन के कुल 12 चलाए जाएंगे और ये खास तौर पर त्योहारों के मौके पर चलाई जा रही हैं.


अन्य ट्रेन भी चलाई गईं- वंदे भारत भी शामिल


भारतीय रेलवे ने इस साल फेस्टिव सीजन में दिवाली छठ के लिए 283 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसमें एक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. उत्तर रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया था जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है. दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत 11 नवंबर, 14 नवंबर और 16 नवंबर के बीच दौड़ेगी और वापसी में 12 नवंबर, 15 नवंबर और 17 नवंबर को चलेगी. 31 अक्टूबर से इस ट्रेन की बुकिंग चालू हो चुकी है.


ये भी पढ़ें


ESAF Small Finance Bank IPO: आज खुल रहा है ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें यह डिटेल्स