Adani Group Stocks: नए साल के लिए निवेशकों को उन स्टॉक्स की तलाश है जो 2025 में उन्हें मालामाल कर दे और मल्टीबैगर रिटर्न दे. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस 2025 में निवेश के लिए अडानी समूह की तीन कंपनियों के स्टॉक्स के नाम लेकर सामने आए हैं जिनमें निवेश कर निवेशक बंपर मुनाफा बना सकते हैं. ऐसे में अडानी समूह के तीन स्टॉक्स जिन्हें खरीदने की सलाह दी गई है उनके नाम हैं अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ), अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) और अडानी ग्रीन एनर्जी सोल्यूशंस (Adani Green Energy Solutions Ltd).
पोर्टफोलियो में शामिल करें अडानी पोर्ट्स के स्टॉक को
हाल ही में नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के स्टॉक को लेकर अपना कवरेज रिपोर्ट लेकर सामने आई है. ब्रोकरेज हाउस स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए कहा है कि अडानी पोर्ट्स के शेयर में जोरदार तेजी आ सकती है और स्टॉक 1960 रुपये तक जा सकता है. फिलहाल स्टॉक 1217 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी मौजूदा लेवल से अडानी पोर्ट्स का शेयर निवेशकों को 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है. नुवामा के अलावा कोटक इंस्टीड्यूशनल इक्विटीज ने भी 1630 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जबकि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1530 रुपये का टारगेट दिया है.
अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक खरीदने की सलाह
अडानी समूह की होल्डिंग यानी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक पर भी कवरेज रिपोर्ट आया है. वेंचुरा सिक्योरिटीज के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3801 रुपये तक जा सकता है जो फिलहाल 2541 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि मौजूदा लेवल से स्टॉक में करीब 1300 रुपये या 50 फीसदी के करीब रिटर्न दे सकता है. वेंचुरा की ओर से साफ किया गया है कि अडानी एंटरप्राइजेज का फाइनेंशियल और ऑपरेशनल फंडामेंटल्स मजबूत हैं. वैसे भी अडानी विल्मर में हिस्सेदारी बेचकर अडानी एंटरप्राइजेज इंफ्रा बिजनेस के लिए बड़ी रकम जुटाने जा रही है.
अडानी एनर्जी सोल्यूशंस देगा मल्टीबैगर रिटर्न
अडानी समूह की पावर ट्रांसमिशन कंपनी अडानी एनर्जी सोल्यूशंस के स्टॉक में भी 2025 में बंपर रिटर्न मिलने के आसार हैं. अडानी एनर्जी सोल्यूशंस का शेयर निवेशकों के पैसे को डबल कर सकता है. वेंचुरा कैपिटल के मुताबिक बुल केस में अडानी एनर्जी सोल्यूशंस का स्टॉक मौजूदा लेवल से 149 फीसदी के उछाल के साथ 1923 रुपये तक जा सकता है. वैसे स्टॉक का टारगेट 1675 रुपये दिया गया है जो कि मौजूदा प्राइस लेवल 815 रुपये से 105 फीसदी ऊपर है. अडानी एनर्जी सोल्यूयंस का स्टॉक अपने लाइफटाइम हाई से 75 फीसदी के करीब नीचे कारोबार कर रहा है. 16 सितंबर 2022 को स्टॉक ने 4236 रुपये का हाई बनाया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें