Adani Group Plan: गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) अब देश और विदेश में नए अधिग्रहण की योजनाओं पर काम कर रही है. नए ब्रांड्स के अधिग्रहण के जरिए गौतम अडानी अपने फूड्स बिजनेस को बढ़ाकर दोगुना करने की तैयारी में हैं. ऐसा तब हो रहा है जब अगस्त की एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कंज्यूमर गुड्स बिजनेस को लॉन्च करने का एलान किया है. माना जा रहा है कि देश का फूड कारोबार अब अरबपतियों बिजनेसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के रडार पर है और वो इसमें अपना सिक्का जमाना चाहते हैं.


अडानी विल्मर के मैनेजिंग डायरेक्टर का क्या है कहना
अडानी विल्मर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर आंगशु मलिक ने कहा कि "हम अपनी उपभोक्ता वस्तुओं की पेशकश और पहुंच को बढ़ावा देने के लिए मुख्य खाद्य पदार्थों और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में ब्रांड्स के अधिग्रहण करने पर विचार कर रहे हैं. मार्च 2023 तक हम कई अधिग्रहण पूरे कर सकते हैं." वहीं मनीकंट्रोल पर दी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी विल्मर ने अपने आईपीओ की लिस्टिंग के बाद से 5 अरब रुपये (62.9 लाख डॉलर) की रकम हासिल की है. कंपनी का शेयर फरवरी 2022 में इसकी लिस्टिंग के बाद से तीन गुना बढ़ चुका है. इसके अलावा अडानी विल्मर के लिए आंतरिक स्त्रोतों से अतिरिक्त फंडिंग आने का भी जोरदार प्लान है.


भारत का फूड बिजनेस 400 अरब डॉलर का विशाल कारोबार है
यूएन फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक भारत का खाद्य उत्पादन उद्योग करीब 400 अरब डॉलर का है. इसी मार्केट पर अपना कब्जा हासिल करने की कवायद में गौतम अडानी का अडानी ग्रुप और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लगे हुए हैं. 


अडानी विल्मर ने हाल ही कई ब्रांड्स पर किया कब्जा
अडानी विल्मर ने हाल ही में कई ब्रांड का अधिग्रहण किया है जिनमें स्विट्जरलैंड की McCormick का कोहिनूर ब्रांड मुख्य नाम है. इस अघोषित रकम वाली डील के जरिए अडानी विल्मर को कोहिनूर बासमती राइस के साथ रेडी टू कुक, रेडी टू ईट करी और मील्स प्रोडक्ट्स के एक्सक्लूसिव अधिकार मिले है. इसके अलावा बात की जाए अडानी ग्रुप की तो इसने पिछले साल में 32 कंपनियों को खरीदा है जिनकी कुल कीमत 17 अरब डॉलर के आसपास बताई जाती है. इनमें से कई इसके कोर बिजनेस यानी कोल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर से बाहर के कारोबार की हैं. 


ये भी पढ़ें


Fitch: फिच का भारत की GDP पर भरोसा घटा, आर्थिक विकास दर का अनुमान 7.8 फीसदी से घटाकर इतना किया


Tamilnad Mercantile Bank IPO: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की फीकी लिस्टिंग, BSE पर 510 रुपये-NSE पर 495 रुपये पर लिस्ट