Adani Group Stocks: गौतम अडानी की FMCG कंपनी का 500 फीसदी बढ़ गया मुनाफा, स्टॉक ने लगाई गजब की छलांग!
Adani Group Of Companies: अडानी समूह की एफएमसीजी कंपनी ने लिस्टिंग के बाद अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया था. लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से स्टॉक ने फीका प्रदर्शन दिखाया है.
Adani Wilmar Q1 Results: अडानी समूह (Adani Group) की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के स्टॉक में सोमवार 29 जुलाई 2024 के कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी देखी जा रही है. कंपनी का स्टॉक 6.18 फीसदी के उछाल के साथ 345.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक में आई इस बंपर तेजी की वजह है अडानी विल्मर के शानदार तिमाही नतीजे. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में अडानी विल्मर के मुनाफे में 500 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने पहली तिमाही में 313 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जो अब तक के कंपनी के इतिहास का सर्वाधिक है.
अडानी विल्मर में 7.50 फीसदी का उछाल
अडानी विल्मर का स्टॉक सुबह 328 रुपये पर खुला. लेकिन दोपहर में जैसे ही कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग के जरिए तिमाही नतीजे की घोषणा की कंपनी का स्टॉक 24.55 रुपये प्रति शेयर या 7.50 फीसदी के उछाल के साथ 349.70 रुपये पर जा पहुंचा. इस तेजी के बावजूद अडानी विल्मर का स्टॉक अपने लाइफटाइम हाई 878 रुपये से 60 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. फरवरी 2022 में अडानी विल्मर का आईपीओ आया था जिसने लिस्टिंग के बाद निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया था. लेकिन अपने हाई से स्टॉक काफी नीचे आ चुका है.
नेट प्रॉफिट में 500 फीसदी का उछाल
बहरहाल मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 313 करोड़ रुपये का नेट प्राॉफिट हुआ है जो कि कंपनी के इतिहास में किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा है और बीते वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 500 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का EBITDA 619 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 375 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने बताया कि खाने के तेल के दामों स्थिरता के चलते EBITDA बढ़ा है.
कंपनी ने पेश किए जोरदार तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अडानी विल्मर का रेवेन्यू 14,169 करोड़ रुपये रहा है जिसी वजह वॉल्यूम ग्रोथ में पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 12 फीसदी की उछाल है. कंपनी ने बताया कि खाने के तेल के मार्केट में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 19 फीसदी हो गई है. जबकि गेहूं के आटे में 90 बेस्स प्वाइंट हिस्सेदारी बढ़कर 5.9 फीसदी हो गई है. ब्रांडेड एक्सपोर्ट्स वॉल्यून में साल दर साल 36 फीसदी का उछाल आया है.
ये भी पढ़ें
Gold Buying Time: सोने के ताजा दाम जानें और सबसे बड़े सवाल का जवाब भी- अभी खरीदें या और गिरेगा भाव