Forbes: गौतम अडानी कमाई के साथ परोपकार के काम में भी आगे, फोर्ब्स लिस्ट में इन भारतीयों का नाम भी शामिल
Forbes List: देश के दिग्गज कारोबारी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष शिव नाडर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बता दें कि शिव नादर फाउंडेशन के जरिए वह पिछले दस सालों में करोड़ों रुपये दान कर चुके हैं
Forbes Asia’s Heroes of Philanthropy: फोर्ब्स हर साल दुनिया और भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी करता है. इसके अलावा वह दुनिया के दानवीरों की लिस्ट भी जारी करता है. मंगलवार के दिन यानी 6 दिसंबर 2022 को फोर्ब्स ने एशिया की हीरोज ऑफ फिलैन्थ्रॉपी (Forbes Asia’s Heroes of Philanthropy) की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट एशिया के उन लोगों को जगह मिली है जो परोपकार के काम में आगे रहते हैं. इस लिस्ट में 16वें स्थान पर भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी का नाम शामिल है. वहीं इसमें एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष शिव नादर और अशोक सूता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
बता दें कि फोर्ब्स ने एशिया महाद्वीप में परोपकारी काम करने वाले लोगों की बिना रैंक के एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उन लोगों को जगह मिली है जिनके प्रयास से एशिया में बड़े बदलाव आए है. इस लिस्ट में मलेशिया-इंडियन मूल के बड़े बिजनेसमैन ब्रह्मल वासुदेवन और उनकी पत्नी शांति कंडिया को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.
गौतम अडानी ने परोपकार के काम के लिए खर्च किए इतने रुपये
साल 2022 के जून महीने में गौतम अडानी पूरे 60 वर्ष के हो गए थे. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन के 60वें साल में अपनी संपत्ती में से 60,000 करोड़ रुपये यानी 7.7 अरब डॉलर परोपकार के काम में खर्च करना चाहते हैं. इसके जरिए वह भारत में स्वास्थ्य, शिक्षा और युवाओं के स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देना चाहते हैं. यह पूरी राशि अडानी फाउंडेशन के जरिए खर्च किए जाने की योजना है. अडानी फाउंडेशन की नींव साल 1996 में रखी गई थी. अब तक इस फाउंडेशन के जरिए देश में कुल 37 लाख लोगों की मदद की जा चुकी है.
शिव नादर भी है परोपकार में बेहद आगे
देश के दिग्गज कारोबारी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष शिव नाडर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बता दें कि शिव नादर फाउंडेशन के जरिए वह पिछले दस सालों में करोड़ों रुपये दान कर चुके हैं. केवल इस साल की बात करें तो उन्होंने 11,600 करोड़ रुपये यानी 14.2 करोड़ डॉलर का दान किया है. इस फाउंडेशन की नींव साल 1994 में रखी गई थी. वहीं अशोक सूता ने भी इस साल मेडिकल के क्षेत्र में कुल 600 करोड़ रुपये का दान देने की प्रकट की है. उन्होंने अपने फाउंडेशन की नई साल 2021 में रखी थी.
ये भी पढ़ें-