Gautam Adani vs Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और अडानी ग्रुप (Adani Group) अब एक और कंपनी में बोली लगाने के लिए आमने सामने आ चुके हैं. इन बड़ी कंपनियों के साथ ही 5 और कंपनी भी शामिल हैं, जिसमें एक सरकारी कंपनी (Government Company) भी बोली लगाने के लिए तैयार है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कंपनी को खरीदने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप बड़ा दांव खेल सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बेस्ड यह पावर कंपनी SKS Power है. इस कंपनी पर दो बैंकों का भारी कर्ज है. ईटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि SRK पावर कंपनी को खरीदने के लिए सात बोलियां मिली हैं. इस कारण, अडानी ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच मुकाबले की स्थिति नजर आ रही है.
SKS पावर कंपनी पर कितना कर्ज
छत्तीसगढ़ की पावर कंपनी पर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) का 1,890 करोड़ का बकाया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रक्रिया के बारे में जानकरी रखने वाले व्यक्ति ने बताया कि कंपनी बोलियों का मूल्यांकन करेगी. फाइनेंशियल पाटनर्स के साथ इस डील को लेकर चर्चा भी की जाएगी. साथ ही लेंडर भी किसी एक बोलीदाता को चुनने से पहले पूरी जानकारी ले सकते हैं.
ये सात कंपनियां इस रेस में शामिल
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), अडानी ग्रुप (Adani Group), सरकारी कंपनी एनटीपीसी, टोरेंट पावर (Torrent Power), जिंदल पावर (Jindal Power), सारदा इनर्जी एंड मिनलल्स और सिंगापुर बेस्ड वेंटेज प्वॉइंट असेट मैनेजमेंट ने इस बोली के लिए फाइनल बिड सबमिट किया है. बोली सबमिट करने के लिए अंतिम डेट 30 दिसंबर, 2022 थी.
चार बार बढ़ाई गई थी समय सीमा
600 मेगावाट (मेगावाट) कोयला आधारित संयंत्र काम करने की स्थिति में 23 संस्थाओं को बोली के लिए कहा था, जिसमें से कुछ बोलीदाताओं द्वारा अधिक समय मांगे जाने के बाद कर्जदाता ने अंतिम बोली जमा करने की समय सीमा को चार बार बढ़ाया था.
कंपनी के प्लांट ने बंद किया था कारोबार
हांगकांग में लिस्टेड मालिक एग्रीट्रेड रिसोर्सेज की ओर से अपनी वित्तीय कठिनाइयों के कारण इसे संचालित करने में विफल रहने के बाद संयंत्र ने 2022 की शुरुआत में उत्पादन बंद कर दिया था, जिसने इस कंपनी को 2019 में एक समूह से खरीदा था. प्लांट का साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स, कोल इंडिया की एक इकाई के साथ 25 साल का ईंधन आपूर्ति समझौता है.
यह भी पढ़ें
Gold Rate: सोना दो साल के उच्च स्तर पर आया, चांदी के दाम करीब 1200 रुपये चढ़कर 70,700 के पार