Asia's Richest Person: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक बार फिर से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ दिया है. गौतम अडानी अब एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं. अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त उछाल आया है. अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 17.94 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. इसके चलते गौतम अडानी की नेट वर्थ अब 111 अरब डॉलर हो चुकी है. उधर, मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 109 अरब डॉलर ही है.
16 महीने बाद अपनी खोई हुई बादशाहत हासिल की
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, शुक्रवार को गौतम अडानी की दौलत में 5.45 अरब डॉलर (लगभग 45000 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ. इसके चलते वह 16 महीने बाद अपनी खोई हुई बादशाहत हासिल करने में कामयाब रहे. वह काफी संकटों से सफलतापूर्वक जूझकर इस मुकाम पर एक बार फिर से पहुंचे हैं. हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने गौतम अडानी और अडानी ग्रुप की कंपनियों को भारी नुकसान पहुंचाया था. मगर, क्लीन चिट मिलने के बाद से ही अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में उछाल जारी है. इसके चलते गौतम अडानी की दौलत भी तेजी से बढ़ी है. उन्होंने अरबपतियों की लिस्ट में उलटफेर कर दिया है.
1 जनवरी से लेकर अब तक 12.7 अरब डॉलर कमाए
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी अब दुनिया के 11वें सबसे रईस इंसान भी बन गए हैं. मुकेश अंबानी अब इस लिस्ट में 12वें नंबर पर खिसक गए हैं. 111 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ही गौतम अडानी अब भारत के सबसे रईस शख्स भी हैं. इस पायदान पर लंबे समय से ही मुकेश अंबानी का कब्जा रहा है. इसके साथ ही वह साल 2024 में सबसे ज्यादा दौलत कमाने वाले इंसानों की लिस्ट में भी ऊपर चढ़ गए हैं. उन्होंने 1 जनवरी, 2024 से लेकर अब तक लगभग 12.7 अरब डॉलर कमाए हैं.
ये भी पढ़ें
Gold in India: इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना, जानिए भारत की तिजोरी में कितना है गोल्ड