Forbes Richest Billionaires: मुकेश अंबानी सबसे अमीर उद्योगपति पर गौतम अडानी ने इस मामले में दी उन्हें मात, जानें पूरी खबर
Forbes Richest Indian 2024: मुकेश अंबानी 116 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ पहले पायदान पर तो गौतम अडानी 84 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
![Forbes Richest Billionaires: मुकेश अंबानी सबसे अमीर उद्योगपति पर गौतम अडानी ने इस मामले में दी उन्हें मात, जानें पूरी खबर Gautam Adani Bests Mukesh Ambani In Networth Increase In 5 Years says Forbes Billionaires Rankings Gautam Adani Networth Rises By 75 Billion Dollar Forbes Richest Billionaires: मुकेश अंबानी सबसे अमीर उद्योगपति पर गौतम अडानी ने इस मामले में दी उन्हें मात, जानें पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/3446f039c9c7b01f7f4ed2b72f0131101728542643521267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Forbes Real-Time Billionaires Rankings 2024: अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में पिछले पांच साल में 865 फीसदी का उछाल आया है. फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया के अमीरों की सूची जारी की है उसके मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 116 बिलियन डॉलर के साथ भारत के अमीर उद्योगपति हैं साथ साथ के अमीरों की सूची में 9वें पायदान पर हैं. गौतम अडानी 84 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं लेकिन पिछले पांच वर्षों में उनकी संपत्ति में सबसे तेज उछाल देखने को मिली है.
मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में 66 बिलियन डॉलर का उछाल
फोर्ब्स ने रियल-टाइम बिलिनायर्स रैकिंग (Real-Time Billionaires Rankings) ने दुनिया के अमीरों की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास 116 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और 2019 से 2024 के बीच उनके संपत्ति में 132 फीसदी का उछाल आया है. 2019 में मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 50 बिलियन डॉलर था जो 2024 में 116 बिलियन डॉलर हो गया है.
गौतम अडानी के नेटवर्थ में 75 बिलियन डॉलर का उछाल
लेकिन इस अवधि में सबसे तेज रफ्तार से गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़ी है. 2019 में अडानी समूह के चेयरमैन का नेटवर्थ 8.7 बिलियन डॉलर हुआ करता था जो 2024 में बढ़कर 84 बिलियन डॉलर हो चुका है. यानि इस अवधि के दौरान गौतम अडानी की संपत्ति में 75.3 बिलियन डॉलर या 865.51 फीसदी का उछाल आया है.
शिव नाडर तीसरे सबसे अमीर
फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलिनायर्स रैकिंग के मुताबिक एचसीएल (HCL) के फाउंडर शिव नाडर (Shiv Nadar) भारत के तीसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं और उनके पास 36.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. 2019 में 14.6 बिलियन डॉल उनकी संपत्ति हुआ करती थी. यानि पिछले पांच वर्षों में उनके नेटवर्थ में 152 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. दिलीप सांघवी 26.7 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ चौथे पायदान पर और सीरम इंस्टीच्युट ऑफ इंडिया (erum Institute of India) के फाउंडर सायरस पूनावाला ( Cyrus Poonawalla ) 21.3 बिलियन नेटवर्थ के साथ पांचवें पायदान पर हैं.
ये भी पढ़ें
Ratan Tata Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे रतन टाटा, जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)