Forbes Billionaires List: फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में एलन मस्क नंबर वन पर बरकरार, गौतम अडानी का है ये स्थान
Forbes Billionaires List: फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क नंबर वन पर बरकरार हैं और भारतीय अरबपति गौतम अडानी का इस लिस्ट में क्या स्थान है- ये आप यहां जान सकते हैं.
![Forbes Billionaires List: फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में एलन मस्क नंबर वन पर बरकरार, गौतम अडानी का है ये स्थान Gautam Adani big loss in Net Worth due to new report of OCCRP just like Hindenburg Forbes Billionaires List: फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में एलन मस्क नंबर वन पर बरकरार, गौतम अडानी का है ये स्थान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/31/47ca2efc678540c4766adae5078949061693462918594666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Forbes Billionaires List: फोर्ब्स रीयल टाइम बिलियनेयर के मुताबिक, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं, जिनके पास 257.3 अरब डॉलर की संपत्ति है. वहीं दूसरे नंबर पर फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं, जिनके पास कुल संपत्ति 214.9 अरब डॉलर है. मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं और इनकी कुल दौलत 94.8 अरब डॉलर है. गौतम अडानी की फोर्ब्स की रीयल टाइम अरबपति लिस्ट में 24वीं रैंक है और इनकी कुल दौलत 53.4 अरब डॉलर है. हालांकि ब्लूमबर्ग के मुताबिक, गौतम अडानी दुनिया के 20वें नंबर के अरबपति हैं और इनकी कुल दौलत 56.5 अरब डॉलर है.
आज अडानी ग्रुप पर एक और रिपोर्ट सामने आई है. फोर्ब्स की रीयल टाइम बिलियनेयर रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ही घंटे में गौतम अडानी की दौलत 2 अरब डॉलर कम हो गई, हालांकि इसका असर उनकी रैंक पर नहीं हुआ है और वो दुनिया के टॉप के 25 अमीर कारोबारियों में शामिल हैं.
अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग जैसे आरोपों को समूह ने किया जोरदार तरीके से खारिज
गौतम अडानी की कंपनियों पर हिंडनबर्ग जैसे आरोप लगाए गए हैं. नई रिपोर्ट संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की ओर से पेश की गई है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप के भागीदारों ने कुछ लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए 'अपारदर्शी' फंड का इस्तेमाल किया है. गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म ने भी अडानी ग्रुप पर अनुचित व्यापारिक लेनदेन का आरोप लगाया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट और सेबी की जांच की प्रक्रिया में अभी ऐसा नहीं कहा गया है, मामला जांच के अधीन है और अडानी ग्रुप ने कहा है कि रेगुलेटरी नियमों का पालन किया जाना चाहिए.
कंपनी ने आरोपों से किया इनकार
OCCRP की ओर से गौतम अडानी की कंपनी के पार्टनर्स पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. अडानी ग्रुप ने कहा कि हिंडनबर्ग में भी यही झूठे आरोप लगाए गए थे. यह आरोप हिंडनबर्ग के आरोपों को ही रिसाइकल करके लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)